झाबुआ । पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पूण्य तिथि के अवसर पर शुक्रवार को पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ता पार्टी संगठन के सुचारू संचालन के लिये अपनी ओर से यथायोग्य आजीवन समर्पण राशि समर्पण निधि में जमा करते है । स्वर्गीय कुशाभाउ ठाकरे द्वारा भाजपा की मजबुती एवं विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिये प्रारंभ की गई समर्पण निधि योजना के तहत प्रतिवर्ष 11 फरवरी को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पूण्य तिथि पर समर्पण निधि एकत्रित की जाती है। उक्त राशि भविष्य में पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर समर्पण निधि जुटाने का अभियान चलाया जाता है.। इसी कडी में रतलाम झाबुआ आलीराजपुर के सांसद गुमानसिंह डामोर ने संसद का सत्र चलते संसद भवन, नई दिल्ली में भाजपा मध्यप्रदेश के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा जी को भेंट की। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री व्हीडी शर्मा ने कहा कि हर भाजपा कार्यकर्ता स्वेच्छिक रूप से समर्पण दिवस पर भाजपा के लिये राशि का समर्पण कर सकता है । कई व्यक्ति पार्टी को समर्पण निधि देना चाहते हैं पर वह आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं होते कि वह बड़ी रकम दे सकें.। इसलिए पहली बार यह व्यवस्था पार्टी ने की है कि कोई व्यक्ति यदि 50 रुपये भी देना चाहता है पार्टी को समर्पण निधि तो पार्टी वह भी लेगी। ताकि सबका सहयोग मिल सके। सांसद गुमानसिंह डामोर ने संसदीय क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से आव्हान किया है कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ताओं के समर्पण और सहयोग से ही इसका संचालन होता है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की पुण्य तिथि ’’समर्पण दिवस’’ के अवसर पर आजीवन सहयोग निधि देना निश्चित ही सच्चे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता का दायित्व है। सभी को स्वेच्छिक रूप् से आजीवन समर्पण राशि दिये जाने की उन्होने अपील भी की ।