झाबुआ ओर अन्य जगहों पर सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लेकमेलिग का काला धंधा अब ज्यादा गति से फेल रहा है बताया जाता है कि फेसबुक इन लोगो का मेन अड्डा बन गया है , पहले ये लोगो अपनी बहली फुसलि बातो के माध्यम से लोगो को अपने झांसे में लेते है , फिर नंबर लेकर व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करते है और अश्लील वीडियो चालू कर आपत्तिजनक अंग दिखकर उत्तेजित करते है एवं लोगो को अपने शरीरिक अंग दिखाने के लिए कहते है एवं वीडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी देते है , अपनी इज्जत को बचाने के लिए लोग भी इन्हें लाखो रुपए दे देते है एव इनके झांसे में फस जाते है क्योंकि भेया इज्जत किसको प्यारी नही होती और इसी चक्कर मे लोग कई लाखो रुपए की ठगी का शिकार हो जाते है झाबुआ शहर में अब चौराहों – चौराहों पर यह बाते सुनने को मिल जाती है की कई लोग इस चंगुल में फस चुके है ओर कइयों ने तो जमीन , सोना और कई चीजें गिरवी रख कर अपनी इज्जत बचाई है , इस गिरोह ने कईयो के परिवार और कइयों की जिंदगी निगल ली है ,
सभी नोजवानो एवं सोशल मीडिया प्रेमियों से इस खबर के माध्यम से आग्रह है कि इन फेक आइडियो से बचे एवं अन्य लोगो को भी जागरूक करे क्योकि कई नोजवानो इन बातों को अपने परिचित , दोस्तो एवं घर वालो को बताने से डरते है , यह गलती उनकी जान पर भी बन आती है
पुलिस प्रशासन से भी आग्रह है कि ऐसी मामले अगर सज्ञान में आए तो कार्रवाई कर इन फेक आइडियो को बंद कर इन लोगो के इस काले ब्लेकमेलिग के धंधों पर रोक लगाए ।।