झाबुआ

सैकड़ो लोगो ने ग्राम पलासड़ी में रतनसिंह डावर को दी अंतिम विदाई

Published

on

झाबुआ । हँसमुख , मिलनसार और सदा माँ भारती की सेवा के लिए तत्पर रहने वाले रतनसिंह डावर के आकस्मिक निधन के समाचार से सामाजिक सेवा क्षेत्र सहित राजनीतिक क्षेत्र में शौक व्याप्त हो गया। जनजातीय जागरण से जुड़ी सामाजिक गतिविधियां हो या धार्मिक आयोजन उनकी सक्रियता लगातार रही। राजनीतिक क्षैत्र के माध्यम से वे अंत समय तक सक्रिय रहे। प्राप्त जानकारी अनुसार वे बीते कुछ समय से अस्वस्थ थे। रतनसिंह जी सामाजिक सेवा से जुड़े व राजनीतिक संगठनों में विभिन्न दायित्वों के साथ लगातार सक्रिय रहे। वे सैलाना वनवासी छात्रावास के अधीक्षक , वनवासी कल्याण परिषद के धार जिला संगठन मंत्री , शिवगंगा में अलीराजपुर जिले के प्रभारी , धर्म रक्षक सेवा समिति के खेल प्रमुख, जनजातीय सुरक्षा मंच के जिला प्रमुख , तहसील शारीरिक प्रमुख और वर्तमान में झाबुआ नगर मंडल उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए सक्रिय थे। ग्राम पलासड़ी में हुए उनके अंतिम संस्कार में पद्मश्री श्री महेश शर्मा , जिला संघचालक श्री मानसिंह भूरिया , भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक , पूर्व विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल , भाजपा जिला महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी , सामाजिक महासंघ झाबुआ अध्यक्ष श्री नीरजसिंह राठौर , प्रांतीय जनजातीय कार्य प्रमुख श्री कैलाश अमलियार , भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री कुलदीप चौहान , जिला हित रक्षक प्रमुख श्री कानजी भूरिया , वनवासी कल्याण परिषद जिला संगठन मंत्री श्री गणपतसिंह मुणिया , धार जिला संगठन मंत्री श्री बलवंत रावत , अजजा मोर्चा जिला महामंत्री श्री वालसिंह मसानिया , जनजाति सुरक्षा मंच प्रमुख श्री खेमसिंह जमरा , भाजपा नेता श्री छितुसिंह ,पलासड़ी सरपंच श्री सरदारसिंह डावर सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , शिवगंगा , वनवासी कल्याण परिषद , भारतीय जनता पार्टी , और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व सैकड़ो क्षेत्रवासियों ने पहुँचकर उन्हें अंतिम विदाई दी।

Trending