झाबुआ, 12 अप्रेल 2022। जिले के विभिन्न विभागों के माह – 31 मार्च 2022 को सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह दिनांक 11.04.2022 सोमवार सायः 05ः30 बजे कलेक्टर सभागृह में श्रीमान सोमेश मिश्रा कलेक्टर जिला झाबुआ की अध्यक्षता में एवं श्री जे.एस. बघेल अपर कलेक्टर जिला झाबुआ की उपस्थिति में आयोजित किया गया । अपर कलेक्टर जिला झाबुआ श्री जे.एस. बघेल ने माह मार्च 2022 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/ कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ तथा पेंशनर परिचय पत्र प्रदान किए। कलेक्टर महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद कार्यालयों के चक्कर न लगाना पडे इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को इन कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर तैयार करने पर खुशी जाहिर की है । उन्होंने कहा कि कोई समस्या आने पर निःसंकोच हमसे मिल सकते है जिसके निराकरण के लिए हर संभव कोशिश की जावेगी । कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने स्वागत भाषण दिया । इस सम्मान सह बिदाई समारोह में श्री गायत्री शर्मा उश्रेशिक्षक, श्री पान सिंह मेडा सशि श्री गोपाल सिंह भूरिया श्री कमलेश कुमार मेडा बीईओ झाबुआ, श्रीमती जीवनबाला जैन सहा अधीक्षक, श्री कमल सिंह परमार श्री हिम्मत सिंह परमार, श्री निहाल सिंह बघेल, श्री मंगल सिह डामोर, श्री ओमप्रकाश पंवार, श्री भारत सिंह नायक, श्री रूस्तम शेख, श्री सुरेशचन्द्र शुक्ला श्री चम्पालाल कटारे, सभी 14 कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर जिला पेंशन अधिकारी, कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड तथा पेंशन कार्यालय से सहायक पेंशन अधिकारी श्री मनोहरदास चौहान, श्री दिनेश पारगी, श्री मगनसिंह यादव, श्री पुरूषोत्तम वर्मा, श्री सौरभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे। तथा झाबुआ जिला पेंशनर ऐसोशिऐशन अध्यक्ष श्री रतनसिंह राठौर, श्री जयैन्द्र बरागी वरिष्ठ नागरिक परिसंघ झाबुआ सहित सर्वश्री भैरूसिंह सोलंकी श्रीनाथसिंह चौहान, पीडी रायपुरिया, एजाज धारवी, जितेन्द्र शाह, रूपसिंह खपेड , पेंशनर सदस्यों ने नवीन सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला पेंशन अधिकारी कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने आभार व्यक्त किया।