झाबुआ

सांसद,कलेक्टर एवं एसपी द्वारा की गई अध्यक्ष नीरज राठौर की प्रशंसा;JPL शानदार तरीके से संपन्न

Published

on

सामाजिक महासंघ झाबुआ द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट, झाबुआ प्रीमीयर लीग का समापन, टीम अमन इंडियंस की जीत के साथ हुआ।

सात दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट को भव्य रूप से आयोजित करने एवं खेल प्रतिभाओं को एक वृहद मंच देने के लिए महासंघ अध्यक्ष नीरज राठौर एवं महासचिव उमंग सक्सेना की नगरवासियों एवं खिलाड़ियों द्वारा महत प्रशंसा की गई।

सैकड़ों की संख्या में नगरवासियों द्वार देर रात तक चले रोमांचक क्रिकेट मैचों का लुत्फ उठाया गया।

मैदान के बाहर व्यस्थित पार्किंग,दूधिया रोशनी से प्रकाशित मैदान एवं मैच देखने आए विशेष अतिथियों के लिए उत्तम जल पान की व्यस्था ने, सामाजिक महासंघ के इस अनुपम आयोजन की गुणवत्ता में अभिवृद्धि की।

साथ ही, खिलाड़ियों एवं दर्शकों के लिए आरामदायक बैठक व्यवस्था एवं साफ सफाई का, आयोजकों द्वारा विशेष ख्याल रखा गया।

JPL के माध्यम से झाबुआ के सर्वश्रेष्ठ 176 क्रिकेट खिलाड़ियों की 16 टीमों के एक से बढ़कर एक रोचक मुकाबले नगर वासियों को देखने को मिले।

नगर के सबसे बड़े सामाजिक संगठन सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार:

ट्रैक्टर शोरूम बालाजी मोटर्स झाबुआ के मालिक अशोक शर्मा इस संपूर्ण आयोजन के मुख्य प्रायोजक रहे।

नगर के प्रतिष्ठित युवा व्यवसाई एवं समाजसेवी अक्षय कटारिया, समेत व्यापारिक प्रतिष्ठान रुनवाल संस, शिक्षा संस्थान एम्स अकैडमी झाबुआ एवं अंकुरम अकैडमी झाबुआ द्वारा मैन ऑफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज एवं बल्लेबाज एवं मैन ऑफ द सीरीज जैसे खिताब प्रायोजित किए गए।वहीं संपूर्ण टूर्नामेंट में निशुल्क पीने के पानी की व्यवस्था सिद्धीक बाबा जरगाल द्वारा की गई।टूर्नामेंट में उपयोग हुई सारी गेंदें नवीन प्रतिष्ठान अंबिका e bikes के मालिक कमलेश पटेल द्वारा उपलब्ध करवाई गई।

सामाजिक महासंघ महासचिव उमंग सक्सेना द्वारा बताया गया कि उत्कृष्ट मैदान झाबुआ पर सात दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर सांसद गुमान सिंह डामोर, कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किए गए।

उपविजेता रही टीम दिलीप गेट मित्र मंडल को 25025 रुपए से पुरस्कृत किया गया।

विजेता टीम अमन इंडियन को 51051 से मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी से टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी एवं विजयता टीम के कप्तान शाहिद अली को नवाजा गया।

उल्लेखनीय है कि पुरस्कार स्वरूप दी गई सभी ट्राफियां महासचिव उमंग सक्सेना द्वारा दी गई।

अंत में टूर्नामेंट संयोजक, व्यापारी हरीश लाला शाह को संपूर्ण आयोजन की बाग डोर कुशलता से संचालित करने हेतु सम्मानित किया गया।

Trending