श्री संकटमोचन सेवा समिति, हनुमान टेकरी झाबुआ द्वारा 13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक मनाए जा रहे श्री हनुमान जन्मोत्सव के अंतर्गत 15 अप्रैल शाम 7:00 बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।यह जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष अरुण भावसार द्वार बताया गया कि इस श्रंखला में रात्रि 8:00 बजे से सुंदरकांड का आयोजन, तत्पश्चात रात्रि जागरण में, श्री वाल्मीकि कुंज भजन मंडली एवं आदिवासी धर्म रक्षा समिति द्वारा गाए जाने वाले भजन,विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
समिति के गजेंद्र सिंह चंद्रावत से प्राप्त जानकारी के अनुसार, झाबुआ जिले के आदिवासियों में भगत समाज की, आदिवासी धर्म रक्षा समिति द्वारा, गाए जाने वाले भजन, संपूर्ण प्रदेश में अपने भक्ति रस के लिए, विशिष्ट पहचान रखते हैं। ढोलक एवं मंजीरा की थाप पर, आदिवासी संतो द्वारा गाए जाने वाले बाबा हनुमान के भजन, अलौकिक आध्यात्मिक ऊर्जा का उत्सर्जन करते हैं। इन्हें सुनने जिले भर से सर्व हिंदू समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होते हैं।
इसी तारतम्य में 16 अप्रैल प्रातः 6:00 बजे जन्मोत्सव आरती, प्रातः 8:00 बजे पंच कुंडी महायज्ञ, दोपहर 12:00 बजे अन्नकूट नवेद एवं 12:15 बजे महाआरती उपरांत भंडारे का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।
16 तारीक को ही समापन में रात्रि 8 बजे नृत्य प्रतियोगिता का गरिमामय आयोजन किया जाएगा।
सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजक कांठी के अनुसार,नगर में हर वर्ष होने वाले हनुमान जन्मोत्सव के आयोजनों में हनुमान टेकरी पर होने वाले आयोजन का अपना एक अलग आभामंडल है।
सैकड़ों की संख्या में नगर के विभिन्न क्षेत्रों से व्यापारी, सरकारी कर्मचारी,अधिकारी, वकील, पुलिसकर्मी एवं नगर के गणमान्य नागरिक एक बड़ी संख्या में हनुमान टेकरी सेवा समिति का अभिन्न हिस्सा है।
रोटरी क्लब अध्यक्ष मनोज अरोरा के मुताबिक हनुमान टेकरी का विलक्षण मंदिर, झाबुआ नगर के इतिहास में हिंदू धर्मावलंबियों के सबसे प्राचीन आस्था केंद्रों में शुमार है।उल्लेखनीय है की हनुमान जन्मोत्सव पर यहां होने वाले भंडारे में रिकॉर्ड संख्या में सर्व हिंदू समाज की उपस्थिति देखने को मिलती है।
4 दिवसीय जन्मोत्सव में एक बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा सहभागिता की जाती है एवं विभिन्न महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जाता है।
समिति द्वारा नगर के समस्त नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में हनुमान टेकरी पधार कर,जन्मोत्सव को अप्रतिम उत्साह से मनाने का निवेदन किया गया है।