झाबुआ

सुश्री हिना पांडे के प्रयासों से आंगनवाड़ी की बदली तस्वीर,बनी आदर्श;कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा किया गया प्रोत्साहित

Published

on

महिला एवम बाल विकास विभाग झाबुआ द्वारा ऑगनवाडी केंद्रों के सुदृढीकरण हेतु, समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से “Adopt an Anganwadi” कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।सुश्री हिना पांडे द्वारा झाबुआ जिले के ग्राम -कल्याणपुरा-तड़वी फलिया की आँगनवाडी गोद लेकर आंगनवाड़ी के उन्नयन का कार्य किया गया।

15 वर्षों से अधिक के NGO कार्य अनुभव एवं सेवाभावी, सुश्री हिना द्वारा बाउंड्री वाल निर्माण,पौधारोपण,तार फेसिंग, पीने के पानी की व्यवस्था,पेंटिंग,वाटर प्रूफिंग,टेबल,कुर्सियां,दरिया,चटाई,आदि की व्यस्था एवं सफाई,बच्चों के खिलौने,लाइट फिटिंग, खेल मैदान निर्माण इत्यादि कार्य करवाए गए।

साथ ही, गाँव के लोगों से सम्पर्क कर,उन्हें आँगनवाडी जाने के लिये प्रेरित किया गया।गर्भवती महिलाओं को समय समय पर आवश्यक जांच,धात्री माताओं को नवजात शिशु की सही देख रेख संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई।

दिनांक 23-4-2022 को श्रीमान जिलाधीश महोदय झाबुआ द्वारा सुश्री हिना पांडे द्वारा गोद ली गई आँगनवाड़ी का अवलोकन किया गया,बच्चों से बाते की गई एवं बच्चो को चाकलेट और खिलौने बांटे गए।आँगन वाडी का उन्नयन किये जाने एवं आदर्श आँगन वाडी बनाने पर जिलाधीश द्वारा हिना पांडे की प्रशंसा कर प्रोत्साहित किया गया।

कलेक्टर मिश्रा द्वारा बच्चों से कविता, गिनती आदि पूछे गए जिसके उत्तर में बच्चों ने बडे उत्साह से कविता एवं गिनती बोली। यहां पर बच्चों के साथ कलेक्टर महोदय ने आवंले का एक पौधा लगाया। जिसका नाम “रानी” रखा। बच्चों से कहा की सभी बच्चे नियमित इसमें पानी दें।

श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि यहां पर एक पोषण वाटिका बनाई जाए एवं बच्चों को पोषण वाटिका के प्रति जागरूक भी करें।

इस दौरान तहसीलदार श्री आशिष राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री अर्पित गुप्ता, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्रीमती वर्षा डावर आदि जिला अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।





Trending