झाबुआ

स्वच्छता पर उठे सवाल

Published

on

स्वच्छता पर उठे सवाल

मेघनगर जनपद की ग्राम पंचायत स्वछता पर उठे सवाल

शहर व ग्राम पंचायत को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन पायदान पर लाने के लिये नगर पालिका, नगर परिषद व् ग्राम पंचायते एड़ी चोटी का जोर तो लगा रही है, किन्तु आज भी कई ग्राम पंचायते ऐसी है जहाँ स्वच्छता का बोलबाला नही है और गन्दगी चारो तरफ फेली हुई है। और ऐसे में यह पंचायते ODF घोसित होने के बावजूद भी स्वच्छता के संदेश को नकार रही है। और स्वछता अभियान के तहत पंचायतों के दावों की पोल खोल रही है।””” हम बात कर रहे मेघनगर जनपद की ग्राम पंचायत रम्भापुर की यह पंचायत स्वछता सर्वे में कलेक्टर द्वारा ODF घोसित तो करदी गई । उसके बाउजूद स्वच्छता की ओर पंचायत द्वारा बड़ी लापरवाही बरती जा रही । ग्राम वासियो द्वारा कई बार इस मसले को लेकर जिमेदारो को अवगत भी करवाया मगर स्थिति जस की तस बनी हुई है ऐसे में स्वच्छ भारत मिशन की हकीकत यह तस्वीरें बया कर रही है

आदिवासी झाबुआ जिले के मेघनगर की ग्राम पंचायत रम्भापुर में … स्वच्छता के मामले में पीछे नजर आ रही है वही अपना यह परफॉर्मेंस सुधारने के लिये ग्राम पंचायत रम्भापुर की ओर से प्रयास का दावा किया जा रहा है, लेकिन शहर में फैली गंदगी और ग्राम पंचायत कार्यालय में ही पसरी गंदगी.. जिम्मेदारों के दावों की हकिकत बंया कर रही है । स्थानीय रहवासियों व् पूर्व सरपंच का आरोप है कि न तो नालियां साफ की जा रही और न ही वार्डों में सफाई का कोई काम चल रहा है। सरपंच और सचिव द्वारा इस और ध्यान नही दिया जा रहा ।

ग्राम पंचयत रम्भापुर में सफाई की और जरा भी ध्यान नही दिया जा रहा है चारो तरफ गन्दगी फेली हुई है । नालिया जाम पड़ी हुई है । जब की देखा जाय तो ग्राम पंचायत में फैली गंदगी कई सवाल खड़े कर रही है। और ग्राम पंचायत के जिम्मेदार…सरपंच,सचिव का इस और ध्यान ही नही है

गंदगी और लापरवाही सामने आने के बाद अब सवाल यह उठाता है कि खुद का घर साफ न रख पाने वाले जिम्मेदार शहर व् ग्राम पंचायत को स्वच्छता के लिये कैसे जागरूक

Click to comment

Trending