अलीराजपुर, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने समय सीमा बैठक लेते हुए विभागीय अधिकारियों को लंबित समयावधि पत्रों का समयावधि में निराकरण के निर्देा दिए। बैठक में उन्होंने विभागवार लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए आवयक दिाा निर्देा दिए। उन्होंने निर्देा दिए कि कोविड टीकाकरण के लक्ष्यों को पूरा करने हेतु विोष अभियान प्रारंभ करें। इसके लिए विोष केम्प आयोजित किये जाए। उन्होंने जिले में बनने वाले अमृत सरोवरों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करने के निर्देा दिए। बैठक में उन्होंने लंबित सीएम हैल्प लाइन पत्रों की समीक्षा करते हुए उक्त पत्रों का निराकरण करने संबंधित निर्देा दिए। उन्हांेने उपार्जन संबंधित प्रगति की समीक्षा करते हुए आवयक दिाा निर्देा दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं लाडली लक्ष्मी योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवयक निर्देा दिए। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को ओव्हर लोड वाहनों पर कार्रवाई के निर्देा दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त विभाग प्रमुखगण उपस्थित थे। फो