सांसद गुमान सिंह डामोर का बुधवार को पेटलावद विधानसभा क्षेत्र में दौरा किया गया । जिसमें सुबह 10:00 बजे नगर में चल रहे हैं गायत्री शक्तिपीठ के द्वारा 24 कुंडीय यज्ञ में अपनी सहभागिता दर्ज करवाई।
जिसके पश्चात समिति की ओर से सांसद श्री डामोर का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के बाद रेस्ट हाउस पर कार्यकर्ताओं एवं आमजन की समस्या सुनी गई जिसमें ग्राम पंचायत खोरिया ,झोसर, गोपालपुरा ,बेड़दा, देवली, पंचायतों में पानी की समस्या का आवेदन ग्राम पंचायत की ओर से दिया गया ।इस बारे में चर्चा कर जल्द ही खनन कर पानी की समस्या का निदान किया जाएगा। एसडीएम शिशीर गेमावत से क्षेत्र में कहीं पर भी पानी की समस्या ना हो इस बारे में चर्चा की गई ।सिविल हॉस्पिटल मे 50 लाख से बने सांसद निधि से नवनिर्मित आईसीयु वार्ड का लोकार्पण सांसद गुमानसिंह डामोर के द्वारा किया गया । सिविल हॉस्पिटल में चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन श्री डामोर के द्वारा किया गया। जिसके बाद शासकीय महाविद्यालय में पहुंचकर स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर एवं कालेज स्टाफ को आ रही समस्या के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की गई। इस अवसर पर एसडीएम शिशिर गेमावत ,बीएमओ एम.एल चोपड़ा, डॉक्टर गोपाल चोयल, महिला चिकित्सक उर्मिला चोयल, नगर परिषद अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा, अजय सिंह डामोर ,जिला महामंत्री कृष्णपाल सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष महावीर भंडारी, मंडल अध्यक्ष संदीप माडोत, शांतिलाल मुनिया, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपक पडियार, महामंत्री संजय कहार ,कालूसिंह मेडा, उपाध्यक्ष गौतम गेहलोत, प्रदीप काग, रमेश सोलकी, सुभाष राठौड, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय भंडारी ,बलदेव सिंह राठौर, कीर्तिश चाणोदिया, जगदीश जाटव, तुलसीराम राठौड़, बाबा व्यास, लालसिह गरवाल, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित