झकनावदा:-(राजेश काॅसवा) -सिंगरौली कलेक्टर अनुराग चौधरी द्वारा जिले की शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सिंगरौली डीपीसी एसके त्रिपाठी के नेतृत्व में 5 सदस्य दल जिले की शिक्षा व्यवस्था का अध्ययन करने के लिए पहुंचे यह दल जिले के समस्त विकासखंण्डों के दूरस्थ अंचल की विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय मैं अध्ययनरत स्कूली बच्चों सहित पालक से मुलाकात कर रहे है
आज दल के सदस्य पेटलावद विकासखंण्ड की स्कूलों का भ्रमण किया एवं झकनावदा प्राथमिक विद्यालय स्कूल का निरीक्षण किया ग्रामीण अंचल की प्राथमिक विघालय की सुंदरता म्यूजिक वयवस्था सहित खेल सामर्गी टेनिस सहित बच्चो की योग क्लासेस देख जिले के शिक्षा की शिक्षा व्यवस्था को काफी सराहा दल के सदस्य सिंगरौली डी पी सी एस के त्रिपाठी मॉडल स्कूल के प्राचार्य डॉ अरुण चतुर्वेदी, श्यामलाल प्रजापतिे प्राचार्य सिंगरौली रवि प्रतापसिह प्राचार्य सहित दल के सदस्य ने स्कूल का जायजा लिया इस अवसर पर झकनावदा प्राचार्य रमेश कुमार चौरसिया, बिआरसी मनीष पंवार,पूनम जी कोठारी, हेमेन्द्र कुमार जोशी सहित स्टाफ के सदस्य उपस्थित थेे।