DHAR

सांसद गुमानसिंह डामोर ने कोरोना से बचाव का प्रिकाशन डोज लगवाया । सभी से नियत समय पर प्रिकाशन डोज लगवाने का किया आव्हान

Published

on

झाबुआ/रतलाम। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी द्वारा देशवासियों को संबोधित करते हुए कोरोना से बचाव के लिये को-व्हेक्सीन या कोविशिल्ड व्हेक्सीन शत प्रतिशत लोगों जिनके द्वारा दुसरी डोज लगाई जाचुकी है,को तीसरी बुस्टर डोज नियत समय में प्रिकाशन डोज के रूप में लगावाने के आव्हान के कारण पूरे देश में कोरोना व्हेस्ीन की सभी डोज लगावाये जाने का अभियान चल रहा है। इसी क्रम में झाबुआ, रतलाम, आलीराजपुर क्षेत्र के सांसद श्री गुमानसिंह डामोर द्वारा भी शनिवार को जिला मुख्यालय झाबुआ के कोविड सेंटर पर सपत्निक पहूंचे और उन्होने कोविड सेंटर पर कोरोना निरोधक व्हेक्सीन की तीसरी डोज लगवाई । कोविड निरोध प्रिकाशान डोज लगवाने के बाद सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि विश्व में अभी भी कोरोना का खतारा टला नही है, हमारे देश ने योजनाबद्ध तरिके से कोरोना की जंग को जितने के लिये योजनाबद्ध तरिके से काम किया है । इसलिये कोरोना का रफ्तार को नियंत्रित किया जा सका है। सांसद श्री डामोर ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों, अग्रिम मोर्चों पर तैनात कर्मियों, लाइलाज बीमारियों से ग्रस्त मरीजों और बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज भी नियत समय के बाद दी जारही है। इसलिये स्वयं के स्वास्थ्य के साथ अपने परिवार, अपने नगर, अपने प्रदेश एवं देश को इस कोरोना से बचाव के लिये आप सभी से अनुरोध है कि जो भी नियमानुसार कोरोना से बचाव हेतु उपलब्ध वैक्सीन की तीसरी डोज़ के लिए पात्रता रखते हों वे अपनी बारी आने पर यह प्रिकॉशनरी/बूस्टर डोज़ अवश्य प्राप्त करें।


 

Trending