नल जल योजना के अधूरे पड़े कार्य को लेकर
झाबुआ। झाबुआ विधायक गुमान सिंह डामोर अपने क्षेत्र में समस्याओं को लेकर के भ्रमण पर प्रतिदिन निकल रहे हैं
लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए हर पल तैयार झाबुआ विधायक गुमान सिंह डामोर 1 दिन पूर्व ही भीम फलिये में निरीक्षण पर गए थे वहां पहुंचने पर झाबुआ विधायक गुमान सिंह डामोर को ग्रामीणों ने नल जल योजना की समस्याओं को बखूबी ढंग से सुनाया कई ग्रामीणों का कहना था कि नल जल योजना के नाम पर मात्र विभाग में बंदरबांट चल रही है मात्र जिम्मेदार लोग पैसा खा रहे हैं जबकि जमीनी धरातल पर यह योजना टाय टाय फिश होती नजर आ रही है जिसके कारण विधायक में तत्काल 2 साल से नल जल योजना के अधूरे कार्यो को लेकर सब इंजीनियर व सहायक यंत्री व ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई और ग्रामीणों की समस्याओं को तत्काल हल करने की बात कही वहीं फटकार लगने के बाद सब इंजीनियर व सहायक यंत्री व ठेकेदार को अधूरे नल जल योजना के कारण आ रही समस्याओं को कारण तत्काल निजात दिलाने की बात कही वहीं फटकार लगने के बाद में पीएसी के सभी अधिकारी विधायक की फटकार के बाद ठंड में कब कब आने लगे और तत्काल नल जल योजना की सौगात देने की बात पीएचई के जिम्मेदारों ने कही वही फिर भी फैला के लोग विधायक के इस फैसले के कारण स्वागत करते नजर आ रहे हैं। कई ग्रामीणों का कहना है कि विधायक जी आए दिन हमारे गांव खुले में आते रहेंगे तो कोई भी अधिकारी हमारी समस्याओं को नजरअंदाज नहीं कर सकेगा वहीं विधायक कदम से कदम मिलाकर के विकास के लिए तत्पर होने की बात कह रहे हैं।