जोबट

️ जोबट – नेत्र संकलन केंद्र में विधायक निधि से दी गई गाड़ी लापरवाही से पड़े पड़े खा रही धूल 

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2022/05/Verma-ji-jobat-2022-05-14-12-40-32-AEMix1652516576457-AETrim1652517036676.mp3
नेत्र संकलन केंद्र के प्रमुख वर्मा जी की जुबानी पूरी हकीकत

गोलमाल है भई – सब गोलमाल है

जिला चिकित्सा अधिकारी की लापरवाही से लाखों की गाड़ी खा रही धूल , सर लापरवाह अधिकारियों पर होना चाहिए कार्यवाही

जोबट – नेत्र संकलन एक नेक ऐसा कार्य जो पूरे मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में जागरूकता पूर्वक होता है , जनता जागरूकता के कारण 93 नेत्र दान अभी तक हो चुके है पर उसी केंद्र में पूर्व विधायक माधुसिंह डावर जब विधायक थे तब उनके द्धारा नेत्र संकलन केंद्र में गाड़ी विधायक निधि से दी गई थी , ताकि नेत्र दाताओ को सुविधा मोहया करवाई जा सके , गाड़ी नेत्र केंद्र को प्राप्त भी हुई कुछ समय तक गाड़ी का उपयोग भी किया गया पर जब गाड़ी का बीमा करवाने के लिए एवं गाड़ी के नंबर प्लेट गाड़ी में लगवाने हेतु नेत्र संकलन केंद्र के सदस्यो द्धारा गाड़ी की जानकारी निकलने की कोशिश की गई तब पता लगा कि गाड़ी का कोई माई – बाप नही है , किस शोरूम से आईं , किस नाम से रजिस्ट्रेशन है , कुछ भी पता नही लग पाया जब नेत्र संकलन केंद्र के सदस्यों ने सम्बंधित विभाग एवं जिला चिकित्सा अधिकारि से इस बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने डब्लिकेट कागज 3 साल के बाद निकाल कर दिए , जबकि गाड़ी के बीमे से लेकर हर कार्य की जवाबदारी जिला चिकित्सा अधिकारी की थी पर उन्होंने इस जवाबदारी से पल्ला झाड़ते हुए नेत्र संकलन केंद्र के सदस्यों को यह जवाबदारी थोप दी , जब नेत्र संकलन केंद्र के प्रमुख वर्मा द्धारा चिकित्सा अधिकारी से कहा गया कि सर जब इस गाड़ी के कोई कागज नही नंबर प्लेट नही तो हम इसका उपयोग कैसे करे तो अधिकारी द्धारा कहा गया कि सरकारी गाड़ी में कोई कागज की जरूरत नही पड़ती आप चलाइए पर सदस्यों द्धारा रिस्क लेने से इंकार कर दिया गया , क्या पता सायद इस गाड़ी की खरीदी में कोई भ्रष्टाचार हुआ हो और उसे प्रशासन छूपाने के लिए कोई सही जवाब नही दे रहा हो , अलीराजपुर जिले के प्रशासनिक रवैये को देखने पर एक बात तो समझ मे आती है , प्रशासन का राज ओर जनता दुःखी जैसे बातों को सार्थक रूप देने की होड़ मची हुई है , अब देखते है कि नए कलेक्टर साहब इस पर क्या कार्यवाही करते है , ओर कैसे इस समस्या से छुटकारा दिलवाते है ।।

Trending