भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा एवं झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर ने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के सवणों को आरक्षण देने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है, यह स्वागत योग्य है। विधायक गुमानसिंह डामोर के अनुसार मोदी की सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए आर्थिक रूप से कमजोर, पिछडे, सवर्ण समाज को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की जो घोषणा की है इससे निश्चित रूप से लंबे समय से मांग कर रहे सवर्ण समाज को न्याय मिला है। डामोर ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कदम कमजोर वर्ग को उन्नति का अवसर देगा तथा उक्त आरक्षण समरसता का काम करेगा । जो प्रतिभायें कुठित हो रही थी उन्हे आगे बढने का अवसर देगा । उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जो नारा है सबका साथ-सबका विकास इसे शनैः शनैः पूर्ण किया जा रहा है।
भाजपा किसी भी वर्ग में भेदभाव ना करते हुए सभी को न्याय मिले, सभी का विकास हो तभी देश का विकास होगा। मोदीजी देश की जनता के लिये कार्य कर रहे है। केन्द्र सरकार ने सवर्णो को उनका हक दिया है।सवर्णों को आरक्षण देने के प्रधान मंत्री के इस निर्णय की भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया, अजजा मोर्चे के जिला अध्यक्ष शेलेन्द्रसिंह सोलंकी भी प्रशंशा करते हुए इसे गरीब सवर्णो के हित में अच्छा कदम बताया है ।