DHAR

हुआ खुलासा : बदबू आने के बाद मकान से मिला शव निकला कांग्रेस नेता और वरिष्ठ अभिभाषक नरेंद्र सिंह पुरोहित के बेटे मनीष का

Published

on

 

मनीष की पत्नी और बच्चे हैं इंदौर में

 परिजनों के आने के बाद बिस्तर से शव ले जाएंगे पोस्टमार्टम के लिए

 पीएम रिपोर्ट के बाद होगा मौत का खुलासा

रतलाम,। बुधवार की शाम को न्यू रोड स्थित मकान से बदबू आने के बाद पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो वहां बिस्तर पर करीब 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। शव काफी पुराना हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रसिद्ध अभिभाषक स्व. नरेंद्र सिंह पुरोहित के बेटे मनीष पुरोहित के बेटे मनीष की पुष्टि पुलिस ने की है। मौत के कारणों का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।

मिली जानकारी के अनुसार भयंकर तेज बदबू आने के बाद आसपास के लोगों ने जब पुलिस को खबर की। तब पुलिस आई। पुलिस को एक व्यक्ति का शव मिला, जिसकी शिनाख्त तो नहीं हो पाई थी लेकिन बाद में स्पष्ट रूप से बताया कि व्यक्ति कोई और नहीं, वह मनीष पुरोहित है जिसकी उम्र करीब 50 वर्ष है। मनीष के बीवी और बच्चे फिलवक्त इंदौर में है। उनके आने के पश्चात ही शव को बिस्तर से उठाकर जिला अस्पताल ले जाया जाएगा। जहां पर गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम होगा। मौके पर पुलिस के साथ ही एफएसएल अधिकारी भी पहुंच गए और जांच की जा रही है। दो बत्ती थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला का कहना है कि पोस्टमार्टम के पश्चात ही मामला स्पष्ट होगा कि आखिर मौत का कारण क्या रहा है। किसी ने हत्या की है या फिर आत्महत्या हुई है। पीएम रिपोर्ट आने के पश्चात ही मौत का खुलासा होगा।

Trending