अलीराजपुर

सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️


बैठक में सांसद श्री डामोर ने विभाग प्रमुखों को दिये निर्देश
अलीराजपुर – झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिाा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मनरेगा योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देा दिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कित मिलने के बाद भी काम प्रारंभ नहीं करने वाले हितग्राहियों को आवास निर्माण शीघ्र पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। बैठक में सामुदायिक स्वच्छता परिसर, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, अमृत सरोवर की प्रगति की समीक्षा की। जिले में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का अवलोकन करने का आह्वान उपस्थित जनप्रतिनिधिगण से किया। प्रधानमंत्री आर्दा ग्राम योजना के तहत ग्राम केरली और खरकली की प्रगति की समीक्षा। उन्होंने निर्देा दिए कि जिले में विभिन्न पात्रताधारियों को पेंान के लाभ देने हेतु विोष कैम्प आयोजित किये जाए। उन्होनंे जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देा दिए मुख्यमंत्री खाद्यान्न आपके द्वार योजना के तहत संचालित होने वाले वाहनों की जानकारी एवं खाद्यान्न वितरण की तिथि समय और स्थान की जानकारी ग्रामीणों को दी जाए। अत्योदय समिति सक्रियता से माॅनिटरिंग करें ताकि किसी भी स्तर पर खाद्यान्न वितरण में कोताही ना हो। उन्होंने निर्देा दिए कि ग्राम पंचायतवार सचिव पात्रता पर्ची के चिन्हांकित व्यक्तियों की सूची तैयार करके पात्रताधारियों की नवीन पात्रता पर्ची तैयार करने का कार्य किया जाए। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के तहत शत प्रतिात पात्रताधारियों को गैस कनेकन का वितरण सुनिचित किया जाए। बैठक में सांसद श्री डामोर ने रबी उपार्जन 2022-23, डिजीटल भारत भू अभिलेख की जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की प्रगति की जानकारी ली। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रगति लाने तथा मैदानी स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देा दिए। सांसद श्री डामोर ने निर्देा दिए कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्रताधारियों को लाभ दिलाने हेतु विोष प्रयास किये जाए। स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिले के दूरस्थ क्षेत्र छकलता में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने हेतु छकतला में ट्राॅमा सेन्टर निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देा दिए। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत मैनटेनेंस कार्य समय पर और पूर्ण गुणवत्ता के साथ किये जाने के निर्देा दिए। महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना को विस्तृत भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देा दिए। बैठक में उन्होंने पीएचई, जल संसाधन, पीडब्ल्यू, आरईएस, पीआईयू, एमपीआरडीसी, एनव्हीडीए संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देा दिए। बैठक के प्रारंभ में स्वागत उदबोधन कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने दिया। बैठक में विधायक जोबट क्षेत्र श्रीमती सुलोचना रावत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, पूर्व विधायक श्री माधोसिंह डावर, नगर पालिका अलीराजपुर अध्यक्ष श्री रितेा डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकीलसिंह ठकराला सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण उपस्थित थे।

Trending