अलीराजपुर

सांसद गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई 🚦

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️


जिले में दुर्घटनाएं रोकने एवं यातायात सुधार हेतु किया गया विचार


अलीराजपुर- जिला सडक सुरक्षा समिति अलीराजपुर की बैठक झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र सांसद श्री गुमानंिसंह डामोर की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजुपर में आयोजित हुई। बैठक में जिले में दुर्घटनाएं रोकने, यातायात नियमों के पालन, यातायात व्यवस्था सुधार आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिले में यातायात के दबाव और वर्तमान यातायात व्यवस्था और स्थिति तथा यातायात के साधनों पर चर्चा की गई। सडक दुर्घटनाओं का तुलनात्मक डाटा प्रस्तुत किया गया। जिले में सडक दुर्घटना वाले क्षेत्र, जिले में वर्ष वार और समय वार दुर्घटनाएं होने की डाटा को प्रस्तुत किया गया। ब्लैक स्पाॅट, अतिक्रमण की स्थिति, पार्किग समस्या, जागरूकता अभियान के प्रयास आदि विषयों पर पावर पाइंट प्रस्तुतिकरण कि गया। बैठक में सांसद श्री डामोर ने निर्देा दिए कि जिले में मुख्य सडकों को जोडने वाली सहायक सडकों पर सूचना बोर्ड अनिवार्य से संबंधित सडक निर्माण एजेन्सी लगवाए। ब्लैक स्पाॅट पर सूचना बोर्ड और सडक पर मार्किग की जाए। सडक के दोनों और झाडियों को हटाया जाए। साथ ही अलीराजपुर में सोमवार को हाट एवं पाुबाजार अन्यत्र स्थान पर संचालित किये जाने हेतु व्यवस्थित स्थान का चयन किया जाए। बैठक में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, विधायक जोबट क्षेत्र श्रीमती सुलोचना रावत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, पूर्व विधायक श्री माधोसिंह डावर, नगर पालिका अलीराजपुर अध्यक्ष श्री रितेा डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकीलसिंह ठकराला सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, जिला परिवहन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह यादव, यातायात प्रभारी श्री सुभाष सतपाडिया उपस्थित थे।

Trending