साै प्रतिशत टीकाकरण कर भारत को मीजल्स एव रूबेला से मुक्त कराने मे अपना सहयोग दे -डाँ लोकेश दवे============!!!!! मीजल्स एवं रूबेला अभियान अंतर्गत ट्रेनिंग आयोजित
झाबुआ / राणापूर – मीजल्स एवं रूबेला अभियान के अंतर्गत आज राणापूर के ढोलयावड संकुल एवं वन संकुल के शिक्षकों को मिजल्स एवं रूबेला अभियान के तहत डॉ लोकेश दवे द्वारा ट्रेनिंग प्रदान की गयी और उपस्थित शिक्षकों को संकल्प भी कराएं | डा लोकेश दवे ने बताया कि 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को मीजल्स एवं रूबेला से बचाव हेतु जनवरी माह में टीके लगाए जाना है इस हेतु ग्राम के सरपंच एवं माता पिता के साथ बैठक आयोजित कर के उन्हे प्रेरित करे ओर 100% टीकाकरण कर के भारत को मिजलस एवं रूबेला से मुक्त कराने मे अपना सहयोग दे |डा लोकेश दवे ने यह भी बताया कि मीजल्स एवं रूबेला का टीका लगभग 40 वर्षों से विश्व भर में 149 देशों में लगाया जा रहा है एवं यह टीका दर्द रहित होगा जो कि दाहिने बाजू की चमड़ी के नीचे लगेगा और हमारे यहां निजी चिकित्सक लंबे समय से इस टीके का उपयोग कर रहे हैं
टीकाकरण प्रत्येक ग्राम में दो बार होगा पहले स्कूल पर एवं उसके बाद आंगनवाड़ी पर
मीजल्स एवं रूबेला दो गंभीर रोग हैं जिससे छोटे बच्चों के मृत्यु होने की भी संभावना रहती है और इसका कोई ठोस उपचार नहीं है और रोकथाम ही इन दोनों बीमारियों का उपचार है इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना है की शत-प्रतिशत बच्चों को हम इन दो गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए यह टीके लगवाए ,यदि पूर्व में किसी बच्चे को एमआर या एमएमआर का टीका लग चुका है तो उसे फिर से यह अतिरिक्त खुराक दी जाना है
मीजल्स एवं रूबेला से मुक्ति दिलाने हेतु संकल्प दिलाया
डॉ लोकेश दवे ने ट्रेनिंग के दौरान वहां उपस्थित शिक्षकों को संकल्प दिलवाया की 9 माह से 15 वर्ष के प्रत्येक बालक एवं बालिकाओं को दाहिने बाजू की चमड़ी में पीड़ा रहित एमआर का एक टीका देकर दो जानलेवा बीमारी मीजल्स एवं रूबेला से भारतवर्ष को मुक्ति दिलाएंगे | वहां उपस्थित सभी शिक्षकों ने इस संकल्प को पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया |
सीएससी जितेंद्र जैन अरविंद मोगरा एवं दिलीप जैन के विशेष सहयोग से ढोलयावड एवं वन संकुल केंद्र पर लगभग सभी शिक्षकों की उपस्थिति में यह जानकारी प्रदान की गई |