झकनावदा:-(राजेश काॅसवा) अभी अभी थोड़ी देर पहले सोशल मीडिया फेसबुक पर प्रदीपसिंह तारखेड़ी ने जनपद पंचायत पेटलावद के सांसद प्रतिनिधि पद से इस्तीफे की खबर अपने फेसबुक पर वायरल कि है अचानक ऐसा क्या हुआ की प्रदीपसिंह तारखेड़ी ने सांसद प्रतिनिधि पद से इस्तीफा दे दिया झूठेक्योंकि मध्यप्रदेश में 15 वर्षो का वनवास खत्म होने के बाद कांग्रेस सत्ता में आई है और ऐसे में कांग्रेस के पेटलावद विधानसभा के एक दमदार वजनदार नेता तारखेड़ी का अचानक से इस्तीफा देना कई मायनों में देखा जा रहा है जो कि पेटलावद क्षेत्र में जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष जनपद सदस्य 15 वर्षों से एसे अनेक पदों पर आसीन रहे हैं एवं पार्टी संगठन में भी कई पदों पर जवाबदारी पूर्ण तरीके से कार्य किया है एवं वर्तमान में विधानसभा चुनाव में झकनावदा ब्लॉक में भी कांग्रेस पार्टी को बहुत मजबूत किया एवं आसपास के क्षेत्र एवं पंचायतों से बड़ी लीड पार्टी को दिलवाई है ऐसे में प्रदीप सिंह तारखेड़ी का इस्तीफा होना कई सवालों को जन्म देता है।