DHAR

हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव पर निकली विशाल शौर्य यात्रा,वाहन रैली में शामिल हुए हजारो युवक युवतिया

Published

on

रतलाम,)। “स्वराज का अमृत महोत्सव” के अन्तर्गत हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई हिन्दू साम्राज्य शौर्य यात्रा में बड़ी संख्या में युवक युवतियों नई हिस्सा लिया। शौर्य यात्रा शहर के सभी प्रमुख मार्गो से गुजरी। मार्ग में अनेक स्थानों पर लोगो ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी के दिन, 300 वर्ष का मुगल साम्राज्य खण्डीत कर हिन्दवी स्वराज की स्थापना के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था । जिसे हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव के रुप में हर्षोल्लास से मनाना गया ।

हिन्दू साम्राज्य शौर्य यात्रा रविवार को दोपहर 3:30 बजे जैन स्कूल सगोद रोड़ से प्रारम्भ हुई। यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों बाजना रोड़ चौराहा, लक्कड़पीठा, चाँदनी चोक, तोपखाना, गणेश देवरी, धानमण्डी, शहीद चोक, लोकन्द्र टॉकिज, जेल रोड़, कॉलेज रोड़, महँदीकुई बालाजी, छत्रीपुल से होते हुएँ पोलो ग्राउंड पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में शामिल युवक युवतिया केसरिया सेफ बांध कर चल रहे थे। यात्रा के दौरान हिन्दू वीर कैसा हो वीर शिवजी जैसा हो,जैसे कई नारे लगाए जा रहे थे। यात्रा के समापन स्थल पोलो ग्राउंड पर अनेक वक्ताओं ने युवाओ को सम्बोधित किया और छत्रपति शिवजी महाराज के योगदान को याद किया गया।

शौर्य यात्रा के सफल आयोजन में डॉ. हितेश पाठक, मणिभद्र कटारिया, चिराग भट्ट, पुष्पराज तंवर, विप्लव जैन, रविन्द्र पाटीदार, शुभम चौहान, राजेश कटारिया, विनोद शर्मा, महावीर चौहान, कृष्णा डिंडोर, शुभम कुमावत, मंथन मुसले, धीरज व्यास, श्रेयांश सुरणा, डॉ. जितेन्द्र वर्मा, राहुल सोनी, मुन्नू कुशवाह गौरव मूणत इत्यादि की विशेष भूमिका रही।

Trending