DHAR

सुपरवाईजर और एएनएम कार्यों में लापरवाही बरतें तो कार्यवाही की जाए- कलेक्टर डॉ पंकज जैन

Published

on

     धार, 18 जून 2022/ तिरला विकासखण्ड संस्थागत प्रसव व टीकाकरण पर पिछड़ने पर जवाबदेहों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। सुपरवाईजर और एएनएम के द्वारा अपने कार्ये में लापरवाही बरतने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही भी की जाए। यह निर्देश कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए।
       बैठक में उन्होंने गर्भवती महिलाओं के पंजीयन एवं प्रथम त्रैमास में पंजीयन कम होने पर सरदारपुर, धार शहरी, तिरला, मनावर, निसरपुर के स्वस्थ अमले के  लिए नाराजगी व्यक्त की और कार्य में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया।  शहरी नोडल अधिकारी को समग्र और खाते के कारण पंजीयन कम होने पर नगर पालिका सीएमओ  से चर्चा कर समग्र बनाए जाने के निर्देश दिए । सरदारपुर, तिरला में प्रथम त्रैमास में पंजीयन कम होने पर बीएमओ एवं बीपीएम, बीसीएम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही एक सप्ताह में प्रगति नहीं होने पर कार्यवाही के लिए कहा। प्रसव केंद्र भारुडपुरा, सून्द्रेल, बंदेडी, कानवन में प्रसव कम होने पर आगामी एक सप्ताह में प्रगति लाने के निर्देश दिये । सरदारपुर में लेवल 3 में सीजर कम होने पर वहॉ पर एनेस्थीसिया की सुविधा उपलब्धता करवाये जाने के लिए आरएमओ को निर्देश दिए। उन्होंने सम्पूर्ण टीकाकरण में निसरपुर, सरदारपुर, नालछा, गंधवानी में कम प्रगति होने पर वहाँ के स्टाफ़ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बीएमओ गंधवानी द्वारा आकांशी ब्लॉक के इंडिकेटर के बार में जानकारी नहीं दे पाने पर नाराजगी व्यक्त की गई और साथ ही सीएमएचओ को निर्देश दिए कि कमजोर प्रदर्शन करने वाले बीएमओ को बदलने की कार्यवाही की जाए।

Trending