झाबुआ । नगर की विभिन्न गतिविधियों के प्रमुख संगठन सामाजिक महासंघ द्वारा सामाजिक ,सांस्कृतिक एवं खेल आयोजनों के साथ ही पहली बार सांस्कृतिक यात्रा की शुरुआत की गई । सामाजिक महासंघ के कई सदस्य एवं पदाधिकारी इस सुंदर सांस्कृतिक यात्रा के तहत गीत ,संगीत एवं मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ झाबुआ से बडौदा पोयचा रवाना हुए। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थलों के दर्शन एवं अवलोकन करते हुए उपस्थित रचनाकारों ने अपनी शानदार रचनाओं की प्रस्तुति के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । महासंघ के महासचिव उमंग सक्सेना व गणेश उपाध्याय ने बताया सांस्कृतिक यात्रा के मध्य प्रसिद्ध रचनाकार एवं संस्था के प्रमुख सदस्य शरदचंद्र शास्त्री का जन्मदिन भी हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया ,इस अवसर पर सभीं ने श्री शास्त्री को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की । वही कोरोना कॉल के कठिन संकट के समय में झाबुआवासियों को सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सिद्धि हॉस्पिटल बड़ौदा के क्रिटीकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ. जयेश राजपुरा को उनकी मेडिकल टीम के साथ आज सामाजिक महासंघ द्वारा शॉल, श्रीफल एवं पुष्पहारों के साथ स्मृति चिन्ह भेंटकर कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।
इस अवसर पर महासंघ के नीरजसिंह राठौर, अशोक शर्मा, हरीश लाला शाह, पी.डी.रायपुरिया,संस्कार भारती के अध्यक्ष प्रदीप जैन,एडवोकेट मुकेश वैरागी,हार्दिक अरोरा,पाठक मंच अध्यक्ष भेरूसिंह चौहान तरंग,नाथूलाल पाटीदार,चेतन व्यास,अजय पंवार,मनीष रावत,जयेंद्र वैरागी,आजाद साहित्य परिषद के सचिव शरदचंद्र शास्त्री,प्रभुलाल व्यास एवं राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सोनी सहित कई सदस्य उपस्थित रहें । सांस्कृतिक यात्रा को मधुसूदन शर्मा,पुरुषोत्तम ताम्रकर,गणेशप्रसाद उपाध्याय, गंगा बहन, विष्णु व्यास ,बहादुर भाटी,अखिलेश सुराणा आदि प्रबुद्धजनों ने शुभकामनाओं के साथ रवानगी दी । इस अवसर पर सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि झाबुआ शहर के धार्मिक लोगो के साथ आगामी दिनों में यात्रा निकाली जाएगी ऐसी यात्राओं से सामाजिक समरसता के भाव जागृत होते है
शरत शास्त्री ने इस यात्रा को ऐतिहासिक बताया वहीं अशोक शर्मा ने इस सांस्कृतिक यात्रा के लिए सभी को साधुवाद दिया । पहली बार आयोजित इस संस्कृति यात्रा को लेकर सभी उत्साहित है तथा यात्रा को अविस्मरणीय एवं आनंदमय बनाएंगे ।