अलीराजपुर, 20 जून 2022 – त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत प्रथम चरण के मतदान संबंधित तैयारियों, मतदान केन्द्रों की व्यवस्था की समीक्षा कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने समय सीमा बैठक में की।
उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आयोग के दिषा निर्देषों के तहत व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देष दिए।
मतदान दलों के जाने एवं वापसी हेतु परिवहन संसाधनों की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवष्यक दिषा निर्देष दिए। उन्होंने विद्युत संबंधित व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विद्युत के अतिरिक्त भी वैकल्पिक व्यवस्था सुनिष्चित की जाए।
उन्होंने जनपद वार बनाए गए स्टाॅग रूम और मतगणना संबंधित प्रबंधों की भी समीक्षा की।
मतदान केन्द्रों पर विद्युत, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्थाएं सुनिष्चित संबंधित निर्देष भी दिए। बैठक में उन्होंने निर्देष दिए कि जिले में स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिषत सुनिष्चित कराई जाए।
इस कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही ना हो। बैठक में उन्होंने जिले में जल संरचना निर्माण संबधित कार्यों की समीक्षा भी की।
बैठक में सीएम रैकिंग में जिले के प्रथम पायदान पर रहने तथा सीएम हैल्प लाइन प्रकरणों के निराकरण में जिला आपूर्ति विभाग के प्रथम पक्ति में रहने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारीगण का तालिया बजाकर सम्मान किया गया।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, अपर कलेक्टर श्री सीएल चनाप सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।