अलीराजपुर

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई ।

Published

on

अलीराजपुर से बीयूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में स्टेंडिग कमेटी की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्वाचन आयोग के दिाा निर्देाों की जानकारी देते हुए आवयक दिाा निर्देा दिए। उन्होंने मतदान संबंधित प्रचार प्रसार की समय सीमा, पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य हेतु मतपत्रों की रंगों, मतगणना, मतों का सारणीकरण एवं मतों घोषणा संबंधित आयोग के दिाा निर्देाों की जानकारी दी। उन्होनंे बताया प्राासन द्वारा पारर्दाी, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र प्रक्रिया अंतर्गत मतदान संपन्न कराए जाने हेतु व्यापक प्रबंध किये गए है। उन्होंने अभ्यर्थियों को मतदान अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता के संबंध में जानकारी देते हुए आयोग के दिाा निर्देाों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कोई भी शासकीय कर्मचारी मतदान प्रभावित अथवा प्रचार कार्य में लगा हो उसका वीडियो कलेक्टर अलीराजपुर एवं पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के मोबाइल पर भेज सकते है, जिससे संबंधित पर तत्काल कार्रवाई सुनिचित की जा सके। उन्होंने सभी को आर्दा आचरण संहिता के पालन संबंधित आवयक दिाा निर्देा दिए। बैठक को पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा प्राासन एवं पुलिस द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए है। कडे सुरक्षा प्रबंधों के बीच प्रत्येक मतदान केन्द्र पर निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पादित कराई जाएगी। कोई भी व्यक्ति मतदान प्रक्रिया में विघन पैदा करेगा उस पर तत्काल कार्रवाई सुनिचित होगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं बडी संख्या में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थीगण उपस्थित थे।

Trending