DHAR

सीएमओ अपने नगरीय निकाय क्षेत्रों में पेयजल उपलब्धता की कार्यवाही सुनिश्चित करे-कलेक्टर डॉ जैन

Published

on

        धार, 23 जून 2022/

कलेक्टर डॉ पंकज जैन की अध्यक्षता में विभागीय वीडियो कान्फ्रेंस का गुगल लिंक के माध्यम से आयोजन किया गया। जिसमें नगरीय निकाय से संबंधित विभिन्न विषयो की विस्तृत समीक्षा की गई।  कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अपने-अपने नगरीय निकाय क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल उपलब्धता कि कार्यवाही सुनिश्चित करे।

साथ ही अपने-अपने नगरीय निकाय क्षेत्र में स्थित नालो / नालिया / स्टार्म वाटर ड्रेनेज की साफ-सफाई का कार्य तत्काल अनिवार्य रूप से पूर्ण करावे एंव वर्षा होने पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने पर पानी की उचित निकासी हेतु पूर्व से ही समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लेवे। जर्जर खतरनाक भवनो का मौका मुआयना कर उनका चिन्हांकन कर संबंधितों को सूचना पत्र जारी कर नियमानुसार हटाये जाये की कार्यवाही सुनिश्चित करे।

बाढ़ आपदा प्रबंधन उपरोक्त कार्यवाही हेतु निकाय स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किये जाने तथा आवश्यक व्यवस्थाएं किये जाने की कार्यवाही पूर्ण करे। वर्षा ऋतु के समय आम नागरिको को जो पेयजल प्रदान किया जाता है उसके समुचित शुद्धिकरण फिल्टर जाने की कार्यवाही भी नियमानुसार पूर्ण करे।

वर्षा ऋतु के समय नियमानुसार अपने-अपने नगरीय निकाय क्षेत्रों में वृक्षारोपण का कार्य कराया जाना सुनिश्चित करे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद धामनोद को निर्देशित किया है  कि जल आवर्धन योजना एंव सीवरेज योजनान्तर्गत धामनोद निकाय से संबंधित भूमि आवंटन का जो प्रकरण लंबित है

उस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद धामनोद, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमपुरी एंव तहसीलदार धरमपुरी से व्यक्तिगत सम्पर्क एव समन्वय स्थापित कर, भूमि आवंटन से की कार्यवाही अविलम्ब पूर्ण करावे। समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी  लंबित समस्त शिकायतो का निर्धारित समयावधि में अनिवार्य रूप से निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे।

Trending