अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देाानुसार खरीफ मौसम में उड़द, मूंग एवं सोयाबीन फसलों में होने वाले पीला रोग (येलों मौजेक) नियंत्रण हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में एक दिवसीय कार्यााला का आयोजन किया गया। कार्यााला के दौरान कृषि वैज्ञानिकों एवं विभागीय अधिकारयों द्वारा किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, उद्यानिकी विभाग के मैदानी अमले को पीला मौजक रोग नियंत्रण की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। पीला रोग नियंत्रण के लिये रोग प्रतिरोधक उड़द की किस्मों का उपयोग करने जैसे पी.यू.-19, पी.यू.-31, पी.यू.-35 एवं आई.पी.यू.-02-43 आदि का चयन कर बुवाई करने की सलाह, गहरी जुताई करने की सलाह ,फसल चक्र अपनाने की सलाह, सफेद मक्खी का नियंत्रण करने हेतु चिपचिपे प्रपंच एवं रासायनिक कीटनााकों से बीज उपचार करने तथा फसलों पर किटनााक छिडकाव करने की सलाह दी गई। साथ ही उपसंचालक कृषि श्री एस.एस.चैहान द्वारा विभागीय अधिकरियों को फसलों में पीला रोग नियंत्रण करने हेतु ग्राम चैपाल का आयोजन ,कृषक संगोष्ठि ,कृषक पाठाालों , विभागीय प्रािक्षणों के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को रोग के प्रति जाकरूक करने तथा पम्पलेट ,पोस्टर के माध्यम से रोग का नियंत्रण करने हेतु जानकारी प्रदान की गई । डाॅ. आर.के. यादव कृषि वैज्ञानिक द्वारा उड़द ,मूंग एवं सोयाबिन फसलों में इस रोग नियंत्रण के प्रबंधन हेतु विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई तथा कार्यााला के दौरान कृषि साहित्य का वितरण भी किया गया कार्यााला में कृषि विभाग के मैदानी अमले के साथ -साथ उपायुक्त सहकारिता श्री राजेन्द्रसिंह कनेा नोड़ल अधिकारी सहकारिता श्री राजेा राठौड़ उपपरियोजना संचालक आत्मा श्री बी.एस. बघेल ,सहायक संचालक कृषि श्री रंजीतसिंह डावर ,कृषि विज्ञान केन्द्र से श्री मुकेा बेनल उपस्थित रहें।