झाबुआ

कुक्षी एवं बदनावर अनुभाग के लिए आरआरटी का गठन

Published

on


       धार, 24 जून 2022/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज जैन ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2022 हेतु प्रथम चरण की जनपद पंचायतों में मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया को दृष्टिगत रखते हुए लोक परिशांति बनाए रखने तथा निर्वाचन प्रक्रिया के शांतिपूर्ण परिसंचालन एवं निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, आशंकित हिंसा रोकने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को कुक्षी अनुभाग एवं बदनावर अनुभाग क्षेत्रान्तर्गत आरआरटी का गठन किए जाने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के तहत नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री प्रकाश परिहार एवं श्री राजेश कोचले को जनपद पंचायत कुक्षी के लिए, श्री ऋषभ ठाकुर व तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सुश्री शिखा सोनी को जनपद पंचायत डही, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री सुरेश नागर व श्री रवि शर्मा को जनपद पंचायत बाग, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री सहदेव मोरे व सुश्री हेमलता डिंडोरे का जनपद पंचायत निसरपुर तथा तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री केश्या सोलंकी एवं सुश्री सरिता गामड को जनपद पंचायत क्षेत्र बदनावर के लिए ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कार्यपालिका दण्डाधिकारी अपने दल के साथ अपनी ड्यूटी स्थल पर 24 जून से 25 जून तक उपस्थित होकर कार्य संपादित करेंगे। 

Trending