DHAR

वीरता पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर तक कर सकेगे

Published

on


धार, 24 जून 2022/ सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा हरसाल बहादुरी के अनुकरणीय वीरता पुरूस्कार साहसी कार्यो के लिए बच्चों को ”आईसीसीडब्ल्यू राष्ट्र वीरता” पुरस्कार प्रदान करती है। ये पुरस्कार पिछले 65 वर्षो से भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रदान किये जा रहे है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य जीवन के लिए जोखिम या शारीरिक चोट के खतरे और या सामाजिक बुराई/अपराध के खिलाफ साहस और ऐसे अन्य साहसिक कार्यो के लिए सहज निःस्वार्थ सेवा कार्य करने वाले 6 वर्ष से 18 वर्ष आयुवर्ग के बालक-बालिकाओं को मेडल, प्रमाणपत्र व राशि का वितरण कर प्रोत्साहित किया जाना है।
योजनांतर्गत वितरित पुरस्कार में आईसीसीडब्ल्यू भारत अवार्ड में एक लाख रूपए, आईसीसीडब्ल्यू धु्रव अवार्ड, आईसीसीडब्ल्यू मार्केण्डेय अवार्ड, आईसीसीडब्ल्यू श्रवण अवार्ड, आईसीसीडब्ल्यू प्रहलाद अवार्ड, आईसीसीडब्ल्यू एकल्य अवार्ड एवं आईसीसीडब्ल्यू अभिमन्यु अवार्ड में 75-75 हजार रूपए तथा सामान्य अवार्ड में 40 हजार रूपए दिए जाएगे।  भारतीय बाल कल्याण परिषद वीरता पुरस्कार हेतु आवेदक विभाग की वेबसाइट www.iccw.co.in  पर अपना ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर तक कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए उक्त वेबसाइट का अवलोकन कर सकते है।

Trending