RATLAM

त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन : पुरुषों की बनिस्बत महिलाओं में ज्यादा जोश, 6 घंटे में 51 फीसद से अधिक मतदाताओं ने किया मतदान –

Published

on

“53.61 फीसद महिलाओं ने किया मतदान–49.14 फीसद पुरुषों ने किया मतदान

रतलाम, । त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव निर्वाचन के पहले चरण में जिले के आलोट क्षेत्र में शनिवार को सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ 6 घंटे में 51.33 फीसद मतदाताओं ने मतदान कर दिया। खास बात तो यह है कि पंच, सरपंच जनपद तथा जिला पंचायत प्रतिनिधि चुनने में महिलाओं का रुझान अधिक नजर आया। दोपहर 1 बजे तक 53.61 फीसद महिलाओं ने मतदान कर दिया था जबकि 49.14 फीसद पुरुषों में ही मतदान किया। इस तरह पुरुषों की तुलना में 2.19 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने मतदान किया।
आलोट क्षेत्र के 90 ग्राम पंचायत में पंच, सरपंच, जनपद के 30 वार्ड तथा जिला पंचायत के 3 वार्ड में प्रतिनिधियों के निर्वाचन का कार्य चल रहा है। मतदान में ग्रामीण क्षेत्र में अपार उत्साह नजर आ रहा है। 2 घंटे में भी काफी मतदान होने की संभावना है। दोपहर बाद भी मतदान केंद्रों के बाहर कतारें लगी हुई है। लोग प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कराने के लिए प्रयासरत हैं। घर-घर जाकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बुजुर्गों की सेवा में तत्पर लोग मतदान स्थल तक उन्हें ला रहे हैं और मतदान करवा रहे हैं।

3 बजे के बाद आने वालों को नहीं रहने दिया जाएगा कतार में खड़ा

प्रशासनिक अमला भी मतदान केंद्रों पर सतत निरीक्षण किए हुए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर शांति पूर्ण रुप से मतदान चल रहा है। कहीं पर भी कोई अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हुई है। न ही कोई दोबारा मतदान करने आया है। नहीं किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो रही है। मतदान की प्रक्रिया सरल और सहज रूप से चल रही है। ज्ञातव्य है कि मतदान करने का समय 3 बजे तक तय किया गया है। 3 बजे तक जितने मतदाता मतदान केंद्र के सामने कतार में रहेंगे उन्हें मतदान का अधिकार रहेगा।

मतदान के पश्चात होगा मतगणना का कार्य

तत्पश्चात उन्हें मतदान करने वालों की कतार में खड़ा रहने नहीं दिया जाएगा मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात मतगणना का कार्य भी शुरू होगा। परिणाम की घोषणा नहीं होगी।”

Trending