कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने कई मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया ।
उन्होंने आम्बा, बडी सर्दी, कुंहा, आमखूंट, मंढार, बोकडिया, केल झिंझनी, छोटा भावटा, एरन आदि मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। उन्होंने निष्पक्ष, शांतिप्रिय, पारदर्शी मतदान प्रक्रिया संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वहीं प्रेक्षक डाॅ. आरपी सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, एसडीएम कट्ठीवाडा श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद नगर सुश्री किरण आंजना ने अलग-अलग क्षेत्र के मतदान केन्द्रोें का निरीक्षण करते हुए मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। मतदान हेतु युवा के साथ-साथ बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं में भी खासा उत्साह नजर आया। मतदान केन्द्रों पर पूरे उत्साह के साथ लंबी-लंबी कतार में खडे रहकर मतदाताओं ने अपनी बारी का इंतजार किया। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के चाॅक चैबंद प्रबंध किये गए थे। जिले में कट्ठीवाडा एवं चन्द्रशेखर आजाद नगर जनपद क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हु आ। मतदान के निर्धारित समय पश्चात भी कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की मतदान हेतु कतारे लगी रही। मतदान समाप्ति के बाद मतों की गिनती मतदान केन्द्र पर हुई। सभी मतगणना शांति पूर्ण तरीके से संपन्न होकर मतदान दल सामग्री जमा स्थल पर पहुंचना प्रारंभ हो गए थे।