झाबुआ 26 जून, 2022। त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 में जनपद पंचायत पेटलावद एवं थांदला में 25 जून को निर्वाचन संपन्न हुए । थांदला जनपद पंचायत में कुल मतदाता 1 लाख 34 हजार 457 थे जिसमें पुरूष 65 हजार 464 एवं महिला 68 हजार 987 मतदाता एवं 6 अन्य मतदाता भी हैं। प्रातः 7 बजे से मतदान समाप्ति तक कुल 1 लाख 11 हजार 312 मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का उपयोग किया जिसमें पुरूष 54 हजार 971 एवं महिलाएं 56 हजार 341 ने अपने मत का उपयोग किया। यहां पर 82.79 प्रतिशत मतदान हुआ। पेटलावद जनपद पंचायत में कुल मतदाता 1 लाख 65 हजार 121 थे जिसमें पुरूष 80 हजार 886 एवं महिला 84 हजार 227 मतदाता एवं 8 अन्य मतदाता भी हैं। प्रातः 7 बजे से मतदान समाप्ति तक कुल 1 लाख 34 हजार 916 मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का उपयोग किया जिसमें पुरूष 66 हजार 693 एवं महिलाएं 68 हजार 222 एवं 1 अन्य मतदाता ने अपने मत का उपयोग किया । यहां पर 81.71 प्रतिशत मतदान हुआ। इस तरह जिले में 82.19 प्रतिशत मतदान हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा , पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द तिवारी, निर्वाचन प्रेक्षक श्री एस. एस. राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, रिर्टनिंग अधिकारी एवं एस.डी.एम पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, रिर्टनिंग अधिकारी एवं एस.डी.एम थांदला श्री अनिल भाना, तहसीलदार पेटलावद श्री जगदीश वर्मा, तहसिलदार थांदला श्री शक्तिसिंह चौहान, सी ई ओ पेटलावद श्री अमित व्यास, सी ई ओ थांदला सुश्री राधा डावर, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य जिला अधिकारी द्वारा निर्वाचन केन्द्रों का सतत भ्रमण किया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्र पर लगे अधिकारी कर्मचारीयों का उत्साहवर्धन किया। मतदान केन्द्रो पर नव युवा मतदाताओं जिनके द्वारा प्रथमबार मतदान किया जा रहा था उन्हें प्रोत्साहित किया एवं वृद्ध मतदाताओं का आभार व्यक्त किया एवं उनके साथ फोटो भी खिचवाएं। मतदाताओ के लिए टेंट, शुद्ध पेयजल, बैठक, व्हीलचेयर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्वाचन में लगे पुलिस के जवानों के साथ कोटवार से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन एवं सम्मानित किया। कोटवार एवं पुलिस जवान, पुलिस अधीक्षक से हाथ मिलाकर बेहद प्रसन्न हुए । कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा मतदान केन्द्र पर विजिटर्स रजिस्टर पर भी हस्ताक्षर किए। मतदान केन्द्र खवासा में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने 95 वर्ष की मतदाता के साथ फोटो खिचवाकर मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया। मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी थी। निर्धारित समय होने पर टोकन वितरण भी किया गया। कई मतदान केन्द्रों पर देर रात तक मतदान हुआ। पेटलावद में 110 वर्षिय महिला ने मतदान किया। थांदला में 92 वर्ष की महिला ने मतदान किया। निर्वाचन सम्पन्न कराकर जो टिमें आई थी उनका पुष्पहार से अभिनंदन किया गया । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव होने पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। आगामी शेष जनपद पंचायत मेघनगर, झाबुआ, रामा एवं राणापुर में 01 जुलाई को मतदान होगा। यहां मतदान प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतगणना, मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतदान केन्द्र पर ही होगा। विकासखण्ड मुख्यालय पर प्रथम चरण पर की जाने वाली मतो की गणना 28 जून को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी एवं द्वितीय चरण के लिए विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतों की गणना 4 जुलाई सोमवार को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी ।