झाबुआ – शहर में पिछले 5 दिनों से जल प्रदाय नहीं होने से शहरवासी पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं वर्षा नहीं होने के कारण पहले ही बोरिंग व हैंडपंप जवाब दे चुके हैं ऐसे में लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। धरमपुरी डेम में बिजली नहीं पहुंचने के कारण शहर में जल प्रदाय व्यवस्था बिगड़ी हुई है वहीं विद्युत विभाग इसे सुचारु करने के लिए प्रयास कर रहा है लेकिन अब तक पानी की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि नजर नहीं आ रहे है ।
जानकारी अनुसार शहर में पिछले चार-पांच दिनों से शहर की विद्युत व्यवस्था लगभग गड़बड़ा सी गई है दिन हो या रात कई बार बिजली बंद हो जाती है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही झाबुआ शहर की जल प्रदाय व्यवस्था धरमपुरी डेम से संचालित है लेकिन धरमपुरी डेम में बिजली नहीं पहुंचने के कारण शहर में जल प्रदाय नहीं हो पा रहा है पारा क्षेत्र की लाइन चालू करते ही फाल्ट आ जाता है । विभाग के चक्कर में लोगों को पिछले चार-पांच दिनों से पानी नहीं मिल पा रहा है । अगर स्थिति यही रही तो आगामी दिनों में भी पानी मिलने की संभावना कम ही नजर आ रही है वही शहर की जल प्रदाय व्यवस्था तो पहले ही ढाक के तीन पात के तहत चल रही है ऐसे में बिजली नहीं मिलने से जल प्रदाय व्यवस्था ठप सी हो गई है लोगों को इधर-उधर से जुगाड़ करके पानी की व्यवस्था कर अपना काम चलाना पड़ रहा है । जिन घरों में बोरिंग नहीं है उन्हें पानी के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रही है । वहीं कुछ ग्रहणीयो ओं का कहना है कि 5 दिनों से जलप्रदाय नहीं होने के कारण , दैनिक उपयोग के लिए हैडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है । इस उमस और गर्मी में हैंडपंप से पानी लाकर दैनिक उपयोग का कार्य किया जा रहा है । नगर पालिका को अन्य वैकल्पिक माध्यम से वार्डवासियों के लिए, जल की व्यवस्था की जाना चाहिए । वही वर्षा नहीं होने के कारण बोरिंग व हैंडपंप भी जवाब दे चुके हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि ऐसी परिस्थितियों में भी जनप्रतिनिधि आमजन की इस ज्वलंत समस्या के लिए अब तक कहीं नजर नहीं आ रहे हैं न हीं वार्ड पार्षद , न हीं विधायक , सांसद आदि जनप्रतिनिधि शहरवासियों की इस समस्या के लिए और इसके हल के लिए कहीं भी नजर नहीं आ रहे है । शहरवासी पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं । वर्षा की लंबी खेच के कारण लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं और बार-बार बिजली की कटौती के कारण लोगों को और अधिक दिक्कतें आ रही है सुचारू विद्युत व्यवस्था नहीं होने से कारण आमजनों को पानी नहीं मिल पा रहा है जिससे जनता त्रस्त है ।
जल प्रदाय व्यवस्था सुचारू नहीं होने की दशा में, अन्य वैकल्पिक माध्यम से शहरवासियों को पानी उपलब्ध कराना चाहिए, जिससे जनता परेशान ना हो ।
श्रीमती हंसा गादीया , ग्रहणी , झाबुआ.।
करीब 5 दिनों से जलप्रदाय नहीं होने के कारण काफी दिक्कतें और परेशानियों का सामना करना पड़ा है ।
श्रीमती दीपाली पटेल , ग्रहणी , झाबुआ ।
बार-बार हो रहे हो फॉल्ट को ध्यान में रखते हुए इंदौर से एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है जो इस समस्या को दुरुस्त करने का प्रयास कर रही है जल्द ही अव्यवस्था को दुरुस्त कर ,जल प्रदाय को सुचारू करने का प्रयास किया जाएगा ।