RATLAM

अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर कार्यशाला के साथ नशे से आजादी का पखवाड़ा संपन्न

Published

on

रतलाम/ सामाजिक न्याय विभाग जिला रतलाम के द्वारा नशे से आजादी पखवाड़ा चलाया गया जिसमें निबंध व रंगोली प्रतियोगिता, रैली, सेमिनार, शपथ, साइकल रैली, मैराथन दौड़ आदि का आयोजन किया गया। पखवाड़े के समापन पर  26 जून अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर नशा निवारण के लिये कार्यशाला स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरूण श्रीवास्तव, उपसंचालक, सामाजिक न्याय संध्या शर्मा, प्रदेश संयोजक गायत्री परिवार युवा संगठन श्री विवेक चौधरी, प्राचार्य, उत्कृष्ट विद्यालय श्री सुभाष कुमावत, प्राध्यापक डॉ. पूर्णिमा शर्मा मंचासीन रहे।  सामाजिक न्याय विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला व रैली आयोजित की गई।

इस अवसर पर अरूण श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप अपने आसपास एवं परिवार के किसी भी व्यक्ति को नशे की लत दूर करने का प्रयास करेगें तो उसकी जिंदगी में बहुत सी खुशियां आ जायेगी। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम द्वारा सालसा एवं नालसा की संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और विधिक सहायता एवं सलाह के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थितजन को नशा न करने की अपील करते हुए शपथ भी दिलाई एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।

 

श्री सुभाष कुमावत, प्राचार्य, उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा नशे के संबंध में जानकारी देते हुए उपस्थितजन को जागरूक किया और बताया कि नशा किसी भी प्रकार उससे हमें हमेशा दूर रहना चाहिए। श्री विवेक चौधरी, गायत्री परिवार प्रदेश संयोजक द्वारा बताया कि नशा किसी भी चीज का क्यों न हो, चाहे वह अपने रंग, रूप एवं पैसा, नौकरी आदि किसी भी प्रकार नहीं होना चाहिए, क्योंकि नशे में चूर होकर व्यक्ति अपने आप को समाप्त कर लेता है। उपस्थित सभी को नशे से दूर रहने की अपील की गई है। सामाजिक न्याय विभाग के कलाकार श्री ओमप्रकाश आर्य एवं श्री नन्नोसिंह डामोर द्वारा गीत के माध्यम से आमजन को नशे से दूर रहने के लिए संदेश पहुंचाया।

कार्यक्रम  में मंच संचालन श्री रत्नेश विजयवर्गीय, समन्वयक, जन अभियान परिषद एवं आभार श्री शशांक पाठक, दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में श्रीपति संस्था के श्री अजय शर्मा, श्रीमती उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग एवं उत्कृष्ट विद्यालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम का स्टॉफ उपस्थित रहा।

Trending