RATLAM

खबरे प्रशासन की -निर्वाचन कार्य के लिए बसें उपलब्ध नहीं कराने पर वाहन स्वामियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया~~पंचायत सदस्यों के मतों के सारणीकरण के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियोजित~~पंचायत सदस्यों के मतों के सारणीकरण के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियोजित

Published

on

निर्वाचन कार्य के लिए बसें उपलब्ध नहीं कराने पर

वाहन स्वामियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया

रतलाम/ जिले में निर्वाचन कार्य के लिए बसें उपलब्ध नहीं कराने पर संबंधित वाहन स्वामियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। विगत दिनों आलोट क्षेत्र में निर्वाचन के लिए वाहन अधिग्रहित किए जाकर उपलब्धता हेतु निर्देशित किया गया था परंतु आदेश तामीली उपरांत भी वाहन स्वामियों द्वारा अपना वाहन नियत स्थान पर नहीं भेजा गया।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रतलाम एवं प्रभारी अधिकारी वाहन अधिग्रहण श्री संजीव पांडे द्वारा जारी कारण बताओ सूचना पत्र में कहा गया है कि वाहन स्वामियों का उक्त कृत्य निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में उदासीनता बरती जाना है क्यों ना उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 167 के तहत  कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। वाहन स्वामियों को दो दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं ।

निर्वाचन के लिए अधिग्रहित जो बसें, वाहन स्वामियों द्वारा नहीं उपलब्ध कराई गई उनमें वाहन क्रमांक MP4 3E0318 वाहन स्वामी जितेंद्रसिंह चंद्रावत ग्राम कालूखेड़ा, वाहन क्रमांक mp43 p0 230 वाहन स्वामी प्रकाश राठोर दौलतपुरा ताल, वाहन क्रमांक एमपी 43p 0252 वाहन स्वामी प्रकाश राठोर दौलतपुरा सिंगाखेड़ा आलोट, वाहन क्रमांक MP4 3p1588 वाहन स्वामी लकी राठौर ताल फंटा दौलतपुरा ताल तथा वाहन क्रमांक एमपी 11 p0977 वाहन स्वामी सुरेश राठोर दौलतपुरा ताल शामिल है।

पंचायत सदस्यों के मतों के सारणीकरण के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियोजित

रतलाम / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत 15 जुलाई को प्रातः 10:30 बजे से जिला पंचायत रतलाम के 16 निर्वाचन क्षेत्र सदस्यों के मतों के सारणीकरण के लिए अपर कलेक्टर (विकास) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम श्रीमती जमुना भिड़े को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियोजित किया है। उक्त सारणीकरण तथा निर्वाचन की घोषणा शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के स्वामी विवेकानंद हाल में की जाएगी।

मतगणना स्थल के लिए अधिकारियों के दायित्व निर्धारित

रतलाम 27 जून 2022/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत 18 जुलाई को प्रातः 9 बजे से नगर पालिक निगम रतलाम के महापौर तथा पार्षदों के मतों की गणना के लिए अधिकारियों के दायित्वों को निर्धारित किया है।

मतगणना स्थल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर मतगणना कक्षों को तैयार करवाने, बैरीकेटिंग, विद्युत प्रवाह बंद होने की स्थिति में डीजल, जनरेटर, फायर ब्रिगेड, पेयजल व्यवस्था सहित मतगणना स्थल पर की जाने वाली अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रतलाम शहर श्री संजीव केशव पांडे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सैलाना श्री मनीष जैन, आयुक्त नगर पालिक निगम श्री सोमनाथ झारिया तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अनुरागसिंह को जिम्मेदारी सौंपी है।

Trending