झाबुआ

परमात्मा प्रतिमा प्रतिष्ठा का अवसर पुण्य के उदय से हमारे जीवन मे आता है -आचार्य नित्यसेन सुरीश्वरजी .’’’’’

Published

on

गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी और मुनि मंडल का सोमवार को राणापूर से पिटोल मे मंगल प्रवेश सुबह 8-30 पर हुआ । झाबुआ श्री संघ के व्यवस्थापक मनोहर भंडारी सहित अनेक सदस्य सुबह पिटोंल पहुँचे । पूज्य श्री यहाँ श्रीमती लीलाबेन शान्तिलाल भंडारी परिवार द्वारा नवनिर्मित प्रभु नागेश्वर पार्श्वनाथ जिनालय मे प्रभु नागेश्वर पार्श्वनाथ प्रतिमा और गुरुदेव पूज्य राजेंद्र सुरीश्वरजी , यतीन्द्र सुरीश्वरजी , जयंतसेन सुरीश्वरजी की प्रतिमा प्रतिष्ठा हेतु आयोजित पाँच दिवसीय महोत्सव को नीश्रा प्रदान करेंगे । मंगल प्रवेश मे झाबुआ महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आशा कटारिया सहित अनेक महिला परिषद सदस्या कलश लेकर पूज्य श्री की आगवानी की ।

स्थानीय श्री राजेंद्र नवयुवक परिषद , तरुण परिषद और चातुर्मास समिति के कई सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे । प्रवेश के पश्चात संक्षिप्त प्रवचन मे आचार्य श्री ने कहाँ की परमात्मा प्रतिष्ठा का अवसर मानव जीवन मे प्राप्त होना पुण्य का उदय है,े यह अवसर झाबुआ की तपस्वी गूरूभक्त श्रीमती लीलाबेन शान्तिलाल भंडारी के जीवन मे आया हेै। इस हेतु 5 दिवसीय कार्यक्रम मे सभी को भाग लेना हैे और पुण्य का संचय करना हैे । आपने पंचकल्याणक महोत्सव का महत्व भी समझाया । सोमवार को प्रथम दिवस शुभ मूहर्त मे कुम्भ स्थापना , दीपक स्थापना , विशस्थानक , सिद्धचक्र नव्हार्ण पूजा आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुए । मंगलवार 28 जून को प्रभु च्यवनकल्याणक , 29 को जन्म कल्याणक. 30 को वरघोडा , और अंतिम दिवस 1जुलाई को प्रतिमा प्रतिष्ठा सम्पन्न होगी । कर्यक्रम संयोजक मनोहर भण्ड़ारी ने समाजजनो से समस्त कार्यक्रम मे सम्मिलित होने की विनती की है ।

Trending