अलीराजपुर, 27 जून 2022 – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक का आयेाजन हुआ। समायवधि पत्रों की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित विभाग प्रमुखों को समयावधि पत्रों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देष दिए। त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर उन्होनंे विभाग प्रमुखों को आवष्यक दिषा निर्देष दिए। उन्होंने आगामी चरण में होने वाले मतदान के दौरान मतदाताओं हेतु पेयजल की व्यवस्था प्रत्येक मतदान केन्द्र पर करने। मतदान केन्द्र पर शौचालय क्रियाषील रहे। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एलईडी लाइट की व्यवस्थाएं सुनिष्चित हो। मतदान केन्द्र के बाहर भी लाइट व्यवस्था सुनिष्चित की जाए जिससे रात्रि में मतदान केन्द्र के बाहर समुचित रोषन रहें। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर चार्जेबल टार्च की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिष्चित हो। जिन भी मतदान केन्द्रों पर छायादार स्थल नहीं हो, वहां टेंट की व्यवस्था सुनिष्चित की जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि सेक्टर अधिकारी अपने भ्रमण में उक्त व्यवस्थाओं को सुनिष्चित कराते हुए रिपेार्ट प्रस्तुत करेंगे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम जोबट श्री डीएन सिंह, एसडीएम सोंडवा सुश्री प्रियांषी भंवर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।