कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह ने आवयक दिशा निर्देश दिए , अलीराजपुर – त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह की विोष उपस्थिति में अलीराजपुर एवं जोबट जनपद क्षेत्र के मतदान केन्द्रों हेतु बनाए गए सेक्टर अधिकारियों का प्रािक्षण आयोजित हुआ। प्रािक्षण में समस्त सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया, निर्वाचन आयोग के दिाा निर्देाों, मतगणना प्रक्रिया आदि का प्रािक्षण प्रदान किया गया। प्रािक्षण को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने शांतिपूर्ण, निविद्यन्न मतदान एवं मतगणना सम्पादन होने तक सेक्टर अधिकारी प्रत्येक मतदान केन्द्र से सतत संपर्क में रहें। कम्यूनिकेान प्लान साक्त बनाए जिससे किसी भी मतदान केन्द्र पर कोई समस्या अथवा आवयकता होने पर तत्काल सूचना सेक्टर अधिकारी को मिले तथा समय पर समस्या का निराकरण सुनिचित हो सके। उन्होंने निर्देा दिए कि किसी भी मतदान केन्द्र पर पोलिंग अथवा गणना एजेन्ट मोबाइल लेकर उपस्थित नहीं होंगे। मतदान केन्द्र में मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सेक्टर अधिकारी प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिचितता कराए। मतदान केन्द्र पर विद्युत व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिचित हो। साथ ही बारिा आंधी के मद्देनजर विद्युत प्रभावित हो तो इसके लिए पूर्व से मतदान केन्द्र पर वैकल्पिक विद्युत अथवा रोानी की व्यवस्था सुनिचित की जाए। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती संस्कृति जैन ने निर्वाचन आयोग के दिाा निर्देाों एवं मतदान एवं मतगणना संबंधित दिाा निर्देाों की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रो. रमेा भिंडे एवं प्रो. राकेा अवास्या ने निर्वाचन संबंधित प्रािक्षण प्रदान करते हुए मतदान, मतगणना सहित पूरी मतदान प्रक्रिया का प्रािक्षण प्रदान किया।