RATLAM

निर्वाचन की खबरे जनसम्पर्क रतलाम के आईने से—

Published

on

 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण के लिए मतदान सामग्री 30 जून को वितरित होगी

द्वितीय चरण में जुलाई को जिले के बाजना एवं सैलाना विकासखंड में मतदान प्रक्रिया होगी

रतलाम/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में 1 जुलाई शुक्रवार को होने वाली मतदान प्रक्रिया के लिए रतलाम जिले के बाजना एवं सैलाना विकासखंड में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इन विकासखंडों में मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण संबंधित विकासखंड मुख्यालय से 30 जून को किया जाएगा। मतदान दल सामग्री प्राप्त करने के उपरांत मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान केंद्रों की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करेंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने द्वितीय चरण के मतदान के लिए की गई तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। द्वितीय चरण में रतलाम जिले के बाजना एवं सैलाना विकासखंड में मतदान प्रक्रिया होगी। बाजना विकासखंड में जनपद क्षेत्रों/वार्डों की संख्या 20 है। ग्राम पंचायत 65 एवं वार्ड संख्या 1085 है । यहां 199 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। बाजना में कुल 109564 मतदाता हैं। इनमें 54108 पुरुष मतदाता एवं 55456 महिला मतदाता हैं।

सैलाना विकासखंड में जनपद क्षेत्रों/वार्डों की संख्या 15 हैं। ग्राम पंचायतों की संख्या 47 एवं वार्ड संख्या 823 हैं। यहां 156 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। सैलाना में कुल मतदाता 85904 हैं। इनमें पुरुष मतदाता और 42062 एवं महिला मतदाता 43842 हैं।

 

नगरीय निकाय निर्वाचन दिवस पर अवकाश घोषित

रतलाम / मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु स्थानीय संस्थाओं में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्वाचन में मतदान के अधिकार का उपयोग सुविधाजनक रूप से करने के लिए मतदान के दिन संबंधित क्षेत्र के लिए अवकाश घोषित किया गया है। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदान दो चरणों में होना है। मतदान दिवस 6 जुलाई बुधवार एवं 13 जुलाई बुधवार को केवल जिले के संबंधित क्षेत्रों के लिए नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 की धारा 25 के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है ।

 

दो मतदान केंद्र में परिवर्तन

रतलाम 29 जून 2022/ नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत नगर पालिक निगम रतलाम के दो मतदान केंद्रों को मध्यप्रदेश नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 16 के अंतर्गत नवीन भवनों में परिवर्तित किया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिक निगम रतलाम श्री संजीव केशव पांडेय ने बताया कि मतदान केंद्र 179 को वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर (रे.प./ दक्षिण) रतलाम कार्यालय एवं कर्मशाला में तथा मतदान केंद्र क्रमांक 180 को वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर (संकेत) (उत्तर/ दक्षिण) कार्यालय में स्थापित किया गया है ।

 

चुनाव मोबाइल एप में मिलेगी चुनाव संबंधी जानकारी

रतलाम / नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष- 2022 के लिए मतदाता एवं अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु “चुनाव” मोबाइल एप (एंड्राइड आधारित) को अद्यतन किया गया है। एप के माध्यम से चुनाव संबंधी जानकारियाँ प्राप्त की जा सकती हैं। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि ”चुनाव” एप में मतदाता की जानकारी, महापौर, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य पद के अभ्यर्थी की जानकारी मय शपथ-पत्र के सार-पत्र अनुसार उपलब्ध है। एप में महापौर, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम भी मिलेंगे।

 

Trending