अलीराजपुर – त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत जनपद पंचायत अलीराजपुर एवं जनपद पंचायत जोबट में द्वितीय चरण के मतदान के तहत 1 जुलाई 2022 को मतदान संपन्न होना है। जिसके मद्देनजर कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह ने शुष्क दिवस संबंधित आदेा जारी किया है। उक्त आदेा के तहत निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्ति होने के 48 घंटे पूर्व अर्थात 29 जून 2022 को दोपहर 3 बजे से 1 जुलाई 2022 को मतदान समाप्ति तक जनपद पंचायत अलीराजपुर एवं जोबट की भौगोलिक सीमा में स्थित एवं भौगोलिक सीमा से 5 किमी परिधि में स्थित कम्पोजिट मदिरा दुकान अलीराजपुर -01, कम्पोजिट मदिरा दुकान अलीराजपुर -02, कम्पोजिट मदिरा दुकान नानपुर -01, कम्पोजिट मदिरा दुकान नानपुर -02, कम्पोजिट मदिरा दुकान आम्बुआ-01, कम्पोजिट मदिरा दुकान आम्बुआ-02, कम्पोजिट मदिरा दुकान जोबट-01, कम्पोजिट मदिरा दुकान जोबट -02, कम्पोजिट मदिरा दुकान चांदपुर, कम्पोजिट मदिरा दुकान उमराली, फ्रेजाईजी आउटलेट वाइन शाॅप अलीराजपुर से मदिरा का क्रय विक्रय प्रतिबंधित करते हुए शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस आदेा के तहत शुष्क दिवस के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में अवैध रूप से मदिरा का क्रय, विक्रय, परिवहन, धारण तथा निर्माण आदि न हो इस हेतु पुलिस और आबकारी विभाग प्रभावी कार्रवाई करें।