झाबुआ

पिंटोल मे 1 जूलाई को प्रतिमाओ की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न होगी । पूज्य आचार्य एवं मुनिमंडल की निश्रा में आयोजित होगें धार्मिक अनुष्ठान ।

Published

on

झाबुआ । निकटवर्ती गा्रम पिंटोल मे इन दिनो नवीन निर्मित प्रभु नागेश्वर पार्श्वनाथ जीनालय मे प्रभु नागेश्वर पार्श्वनाथजी और गुरुदेव प्रतिमा की प्रतिष्ठा महोत्सव के चतुर्थ दिवस आज प्रभु का भव्य वरघोड़ा पिंटोल मे विहार धाम से निकला । वर घोड़े मे गच्छाधिपति आचार्य पूज्य नित्यसेन सुरीश्वरजी मसा और मुनि मंडल समिलित हुए । प्रभु प्रतिमा लेकर भंडारी परिवार की मातुश्री श्रीमती लीला बेन . मनोहर और श्रीमती चंदा भंडारी और परिवार सदस्य बेठे थे द्य उल्लेख हे की झाबुआ के लीलाबेन शान्तिलाल भंडारी परिवार द्वारा यह जीनलय निर्मित किया गया हैे । वर घोड़ा पुन नवीन जीनालय पहुँचा , यहाँ प्रभु का दीक्षा कल्याणक महोत्सव विधि विधान से मनाया गया । इस अवसर पर आचार्य श्री नित्यसेन सुरीश्वरजी मसा ने उपस्थित समाज जनो से कहाँ कि यह मानव जीवन कई भवो के पश्चात मिला हेै, इस अमूल्य मानव जीवन को ऐसे ही नष्ट न होने देवे । समय निकलता जा रहा हेै, कही ऐसा न हो की अगला जन्म हमे मनुष्य योनि प्राप्त न हो । प्रभु ने भी हमे यह रास्ता दिखाया हेै। उन्होने भी संसार से विरक्त होकर दीक्षा ग्रहण की,क्योंकि संयम जीवन के बगैर हमारी आत्मा का कभी कल्याण नही हो सकता हेै । इस अवसर पर पूज्य मुनिराज़ निपुणरत्न विजय जी मसा ने कहा कि प्रभु ने हमे जो धर्म का मार्ग दिखाया हैे उस पर चलने से ही मानव जीवन का उद्धार हो सकता हेै । इसके पश्चात आचार्य श्री और मुनि मंडल द्वारा विधि विधान किया गया , रात्रि मे भक्ति और प्रतिमा अंजनशलाका विधि भी की गयी । अंतिम दिवस शुक्रवार 1जूलाई को आचार्य श्री विधि विधान से इन प्रतिमाओ की जिसमे प्रभु नागेश्वर पार्श्वनाथ , गुरुदेव राजेंद्र सुरीश्वरजी मसा , गुरुदेव यतीन्द्र सुरीश्वरजी मसा और पुण्य सम्राट गुरुदेव जयंत सेन सुरीश्वरजी की मूर्ति प्रतिष्ठा कर पाँच दिवसीय कार्यक्रम का समापन करेंगे ।
2 जुलाई को द्वार उदघाटन कर झाबुआ चातुर्मास के लिये विहार करेंगे । इसी दिन 2 जुलाई को पूज्य आचार्य श्री अपने मुनि मंडल सहित श्री राज़ राजेंद्र जयंत नित्य धाम आयेंगे । यहाँ फूलमाल चौराहे पर विघ्नहरा पार्श्वनाथ चेरीटेबल ट्रस्ट मंडल द्वारा उनकी आगवानी की जायेगी । यहाँ से विहार धाम जहाँ मातुश्री श्रीमती वालीबाई भंडारी की स्मृति मे श्री मधुकर बाल संस्कार स्कूल ज्ञानार्जन केन्द्र को मंगल आशीर्वाद प्रदान कर प्रवचन देंगे । और नवकारसी कर श्री पार्श्व जयंत बिहार धाम करडाबद आयेंगे। नवकारसी के लाभार्थी यशवंत निखिल शादुल भंडारी परिवार होंग । और सम्भवतः तुरंत झाबुआ के लिये विहार कर श्री मुकेश जैन द्वारा नव निर्मित जयंत लब्धि विला पहूचेगे 3 जुलाई को सुबह यहाँ प्रवक्न और प्रवेश उत्सव का चढ़ावा बोला जायेगा। 4 जुलाई को झाबुआ नगर मे चातुर्मास हेतु भव्य प्रवेश होगा ।
————————————————————————-

Trending