RATLAM

रतलाम में सरपंच प्रत्याशी लापता, हड़कंप मचने के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा

Published

on

रतलाम में सरपंच प्रत्याशी लापता, हड़कंप मचने के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा

रतलाम ,। रतलाम के सैलाना जनपद के गढावादिया पंचायत में, सरपंच पद प्रत्याशी धुलसिंह गरवाल बीती रात से लापता है। प्रत्याशी के लापता होने की सूचना पर प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रशासन से वोटिंग रुकवाने की मांंग की है।

सरपंच प्रत्याशी के लापता होने की सूचना पर एडीएम और एडिशनल एसपी भी गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाईश दी। प्रत्याशी के समर्थकों ने गांव के ही अन्य प्रत्याशियों पर अपहरण के आरोप लगाए है। वहीं पुलिस ने एसडीओपी के निर्देशन में टीम गठित कर सरपंच प्रत्याशी कि खोजबीन शुरू कर दी है।

रतलाम जिले में पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिले के सैलाना और बाजना जनपद की 112 ग्राम पंचायत , 35 जनपद वार्ड और 4 जिला पंचायत वार्ड के निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। सैलाना जनपद में 15 जनपद सदस्य ,47 सरपंच और 823 पंचो का निर्वाचन होगा। वही, बाजना जनपद में 20 जनपद सदस्यों ,65 सरपंचो और 1085 पंचो के निर्वाचन की प्रक्रिया आज शाम तक पूर्ण हो जायेगी । मतदान की प्रक्रिया प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगी। मतदान समाप्ति के बाद मतदान केंद्र पर ही मतगणना की जाएगी।

गौरतलब है कि सुबह 9 बजे तक 47 जिलो में 15% मतदान हुआ। इसमें महिलाओं का मतदान प्रतिशत 14% और पुरुषों का मतदान प्रतिशत 16 रहा। दतिया जिले में सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान हुआ। यहां 26.60% मतदान और नर्मदापुरम में 26.30% मतदान हुआ। गौरतलब है कि दूसरे चरण के मतदान के बीच कई जगह गड़बड़ी की सूचना भी आ रही है। खासकर भिंड में हंगामा मचा हुआ है। यहां शुक्रवार सुबह नई गढ़ी पोलिंग बूथ के बाहर फायरिंग हो गई। गोली चलते पूरे इलाके में दहशत फैल गई और लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया।

प्रत्याशी के पति नजर बंद
दूसरी ओर भिंड में ही जिला पंचायत वॉर्ड 6 के प्रत्याशी के पति को पुलिस ने नजर बन्द कर दिया। प्रत्याशी मिथलेश कुशवाह के पति बीजेपी के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा के पति को सर्किट हाउस में नजर बंद किया गया है। मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को है। दूसरे चरण में 47 जिलों की 106 जनपद पंचायतों की 7655 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में एक करोड़ 31 लाख 44 हजार 27 मतदाता हैं जो अपने नेता चुनेंगे।

इन जिलों मे हो रहे चुनाव
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिला राजगढ़ के जीरापुर, खिलचीपुर, जिला रायसेन के उदयपुरा, गैरतगंज, बेगमगंज, जिला सीहोर के नसरूल्‍लागंज, इछावर, जिला विदिशा के सिरोंज, नटेरन, जिला खरगोन के महेश्‍वर, बड़वाह, खण्‍डवा खालवा, पुनासा, जिला धार के गंधवानी, उमरबन (बाकानेर), धरमपुरी, मनावर, जिला झाबुआ के झाबुआ, मेघनगर, रानापुर, रामा, जिला बुरहानपुर के खकनार, जिला अलीराजपुर के अलीराजपुर, जोबट, जिला बड़वानी के ठीकरी, राजपुर, निवाली, जिला गुना के राघौगढ़, चाचोड़ा, जिला शिवपुरी के पिछोर, नरवर, कोलारस, जिला अशोकनगर के ईसागढ़, जिला दतिया के सेवड़ा, भाण्‍डेर, जिला जबलपुर के मझौली, पाटन, शाहपुरा, छिंदवाड़ा के सौसर, पांढुरना, परासिया, बिछुआ, जिला सिवनी के लखनादौन, घंसौर (कहानापस) धनोरा, बालाघाट के लांजी, किरनापुर, कटंगी, जिला मंडला के घुघरी, मोहगांव, मंडला, जिला डिंडौरी के डिंडौरी, अमरपुर, जिला कटनी के बड़वारा,कटनी,में मतदान हो रहा है।”

Trending