झाबुआ

पूज्य आचार्यश्री एवं मुनिमंडल की निश्रा में प्रतिमाओं की हुई प्रतिष्ठा । पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का हुआ आयोजन ।

Published

on

पूज्य आचार्यश्री एवं मुनिमंडल की निश्रा में प्रतिमाओं की हुई प्रतिष्ठा ।
पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का हुआ आयोजन ।

झाबुआ के पिंटोल मे आज शुक्रवार को प्रभु नागेश्वर पार्श्वनाथजी की प्रतिमा और गुरुदेव पूज्य राजेंद्र सुरीश्वरजी म सा , पूज्य यतीन्द्र सुरीश्वरजी और पुण्य सम्राट पूज्य जयंत सेन सुरीश्वरजी मसा अन्य देवी देवताओ की प्रतिमा प्रतिष्ठा 5 दिवसीय महोत्सव के अन्तर्गत अंतिम दिवस सुबह शुक्रवार को 10.30 बजे पर विधि और मन्त्रोच्चार पूज्य गच्छाधिपति आचार्य पूज्य नित्यसेन सुरीश्वरजी मसा द्वारा करवायी गयी । पूज्य मुनि मंडल द्वारा प्रतिमा प्रतिष्ठा मे सहयोग किया ।

इसके पूर्व गुरुवार को रात्रि मे 4 घंटे का अंजन शलाका आदि आवश्यक विधान और प्रतिष्ठा के मंत्र आदि पूज्य आचार्य श्री नित्य सेन सुरीश्वरजी मसा और मुनि भगवंत ,और विधि कारक द्वारा किये गये । प्रतिष्ठा के इस अवसर पर अनेक श्री संघ के गुरू भक्तो ने अपनी सहभागीता की । उल्लेखीय है कि झाबुआ के श्रीमती लीलाबेन शान्तिलाल भंडारी परिवार द्वारा पिटोल मे प्रभु नागेश्वर पार्श्वनाथ जीनालय का निर्माण पुण्य सम्राट आचार्य पूज्य जयंत सेन सुरीश्वरजी मसा की प्रेरणा से किया गया और इस जिनालय मे प्रभु नागेश्वर पार्श्वनाथ की व समस्त गुरूओं की प्रतिमा प्रतिष्ठा की विनती पूज्य वर्तमान आचार्य नित्यसेन सुरीश्वरजी मसा ने की थी । उनकी स्वीकृति प्राप्त होते ही समस्त कार्य तिव्र गति से किये गये और पूज्य श्री के झाबुआ चातुर्मास के पहले प्रतिष्ठा सम्पन्न हो गयी । इस अवसर पर श्रीमती लीलाबेन शान्तिलाल भंडारी परिवार की और से पूज्य आचार्यश्री नित्यसेन सुरीश्वरजी मसा को कामली ओडाई गयी । इस अवसर पर भंडारी परिवार की और से कार्यक्रम संयोजक श्री मनोहर भंडारी ने सभी आगंतुक मेहमानों का आभार माना । पूज्य आचार्यश्री ने उपस्थित समाजजनो को आशीर्वाद प्रदान करते हुए भंडारी परिवार के धर्म कार्यों की अनुमोदना की । मुनि राज़ निपुणरत्न विजयजी ने भी प्रवचन दिये । अंत मे कई समाज सेवी संस्थाओं ने भंडारी परिवार का शाल , श्रीफल और तिलक से बहुमान किया । संचालन यशवंत भण्ड़ारी ने किया ।

 

Trending