द्वितीय चरण में सैलाना एवं बाजना विकासखंड में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया संपन्न रतलाम 01 जुलाई 2022/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में जिले के सैलाना एवं बाजना विकासखंडों में शुक्रवार को मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई। दोनों विकासखंड में प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान हुआ। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों विकासखंडों में कुल 81.13 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें से 78.99 प्रतिशत पुरुष एवं 83.20 प्रतिशत महिला मतदान का प्रतिशत रहा। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सैलाना विकासखंड क्षेत्र में अपराह्न 3:00 बजे तक कुल 83.78 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 83.03 तथा महिला मतदान का प्रतिशत 84. 49 रहा। कुल मतदाता 85904 में से 71968 ने मतदान किया। इनमें कुल पुरुष मतदाता 42062 में से 34925 तथा कुल महिला मतदाता 43842 में से 37043 ने मतदान किया। इसी प्रकार बाजना विकासखंड में अपराह्न 3:00 बजे तक 79.05 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 75.86 तथा महिला मतदान का प्रतिशत 82.17 रहा। बाजना क्षेत्र में कुल पुरुष मतदाता 54108 में से 41044 ने तथा 55456 महिला मतदाताओं में से 45568 मतदाताओं ने मतदान किया। क्रमांक- 01/1291/2022 कलेक्टर-एसपी ने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर लिया मतदान प्रक्रिया का जायजा रतलाम 01 जुलाई 2022/ स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत रतलाम जिले के सैलाना एवं बाजना विकासखंड में शुक्रवार को मतदान प्रक्रिया हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने सैलाना-बाजना क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया । कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारों को व्यवस्थित करने तथा मतदान कार्य को व्यवस्थित रूप से करने संबंधी निर्देश अमले को दिए। कलेक्टर द्वारा मतदान केंद्र सैलाना के मकोडियारुंडी, चावड़ा खेड़ी, कुंडा, धबाईपाड़ा, भीलों की खेड़ी, बाजना के छावनीझोड़िया का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान कार्य में तेजी लाने के लिए पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित किया। लोगों को कतारबद्ध कर मतदान दलों द्वारा संपन्न की जा रही कार्रवाई का बारीकी से निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मतदान दलों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया तथा अनावश्यक रूप से उपस्थित लोगों को परिसरों से हटवाया। इस दौरान कलेक्टर एसपी ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा भी लिया। उन्होंने बाजना में कम्युनिकेशन रूम का निरीक्षण किया तथा तहसीलदार और जनपद सीईओ से मतदान प्रक्रिया से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद थे। क्रमांक- 02/1292/2022 फोटो संलग्न निर्वाचन प्रेक्षक डॉ. अशोक भार्गव ने सैलाना-बाजना क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया रतलाम 01 जुलाई 2022/ त्रिस्तरीय पंचायत राज निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने रतलाम जिले के सैलाना-बाजना विकासखंड क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया । डॉ. भार्गव ने इन मतदान केंद्रों पर उपस्थित मतदान दल के सदस्यों से चर्चा कर मतदान प्रक्रिया संबंधी जानकारी ली। उन्होंने यहां उपस्थित मतदाताओं को कतारबद्ध करने के निर्देश भी दिए। डॉ. भार्गव ने निरीक्षण के दौरान रानीसिंग, गड़ावदिया, मलवासी, रावटी, खेड़ीकला सैलाना, धामनिया के मतदान केंद्रों पर चल रही मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक गेहलोत एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे। क्रमांक- 03/1293/2022 फोटो संलग्न जिले में अब तक करीब 74.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज रतलाम 01 जुलाई 2022/ जिले में अब तक 74.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक औसत 135.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में गत 24 घंटो के दौरान शुक्रवार सुबह 8.00 बजे तक औसत 29.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। आलोट में 4 मिलीमीटर, जावरा में 31 मिलीमीटर, पिपलौदा में 26 मिलीमीटर, बाजना में 31 मिलीमीटर, रतलाम में 68 मिलीमीटर, रावटी में 12 मिलीमीटर, सैलाना में 63 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है। क्रमांक- 04/1294/2022 आबकारी विभाग द्वारा 75 हजार रुपए से अधिक की मदिरा एवं महुआ लहान जब्त रतलाम 01 जुलाई 2022/ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं स्थानीय निकाय चुनावों के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर रतलाम श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आदेशानुसार, रतलाम सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन एवम सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.सी. बारोड , नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री एम.एल.मांडरे एवम् सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एन.आर. वास्कले के नेतृत्व में वृत्त सैलाना में प्रभारी अधिकारी मीनाक्षी रेवाले द्वारा 53 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम् 1300 किलो महुआ लहान जब्त किया गया। सैलाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी बंगला में रीना पति मनीष खराड़ी के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, नाले किनारे से 500 किलो महुआ लहान, ग्राम अंबाकुई में राजू पिता गोतम खराड़ी के कब्जे से 18 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम आमलिया पाडा में काकुडी कटारा के कब्जे से 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं अंबाकुई में नाले किनारे 800 किलो महुआ जब्त कर आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 5 प्रकरण कायम किए गए। इस प्रकार कुल 53 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम् 1300 किलो महुआ लहान जब्त किया गया। जब्त मदिरा एवम् लहान् की अनुमानित कीमत 75600 रुपए आंकी गई। उक्त कार्यवाहीं में आबकारी उप निरीक्षक वंदना अग्रवाल, चेतन वैद, पुष्पराज सिंह, के.के. पडरिया ,आबकारी आरक्षक रामचरण पंवार, संतोष नेकां, बनसिंह अहरे, भावना खोड़े, पुष्पा मीणा, विक्टोरिया डामर, नगर सैनिक पंकज पोरवाल का विशेष योगदान रहा।
द्वितीय चरण में सैलाना एवं बाजना विकासखंड में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया संपन्न
रतलाम / त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में जिले के सैलाना एवं बाजना विकासखंडों में शुक्रवार को मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई। दोनों विकासखंड में प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान हुआ। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों विकासखंडों में कुल 81.13 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें से 78.99 प्रतिशत पुरुष एवं 83.20 प्रतिशत महिला मतदान का प्रतिशत रहा।
रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सैलाना विकासखंड क्षेत्र में अपराह्न 3:00 बजे तक कुल 83.78 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 83.03 तथा महिला मतदान का प्रतिशत 84. 49 रहा। कुल मतदाता 85904 में से 71968 ने मतदान किया। इनमें कुल पुरुष मतदाता 42062 में से 34925 तथा कुल महिला मतदाता 43842 में से 37043 ने मतदान किया।
इसी प्रकार बाजना विकासखंड में अपराह्न 3:00 बजे तक 79.05 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 75.86 तथा महिला मतदान का प्रतिशत 82.17 रहा। बाजना क्षेत्र में कुल पुरुष मतदाता 54108 में से 41044 ने तथा 55456 महिला मतदाताओं में से 45568 मतदाताओं ने मतदान किया।
कलेक्टर-एसपी ने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर लिया मतदान प्रक्रिया का जायजा
रतलाम / स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत रतलाम जिले के सैलाना एवं बाजना विकासखंड में शुक्रवार को मतदान प्रक्रिया हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने सैलाना-बाजना क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया ।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारों को व्यवस्थित करने तथा मतदान कार्य को व्यवस्थित रूप से करने संबंधी निर्देश अमले को दिए। कलेक्टर द्वारा मतदान केंद्र सैलाना के मकोडियारुंडी, चावड़ा खेड़ी, कुंडा, धबाईपाड़ा, भीलों की खेड़ी, बाजना के छावनीझोड़िया का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान कार्य में तेजी लाने के लिए पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित किया। लोगों को कतारबद्ध कर मतदान दलों द्वारा संपन्न की जा रही कार्रवाई का बारीकी से निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मतदान दलों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया तथा अनावश्यक रूप से उपस्थित लोगों को परिसरों से हटवाया। इस दौरान कलेक्टर एसपी ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा भी लिया। उन्होंने बाजना में कम्युनिकेशन रूम का निरीक्षण किया तथा तहसीलदार और जनपद सीईओ से मतदान प्रक्रिया से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
निर्वाचन प्रेक्षक डॉ. अशोक भार्गव ने सैलाना-बाजना क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया
रतलाम/ त्रिस्तरीय पंचायत राज निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने रतलाम जिले के सैलाना-बाजना विकासखंड क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया ।
डॉ. भार्गव ने इन मतदान केंद्रों पर उपस्थित मतदान दल के सदस्यों से चर्चा कर मतदान प्रक्रिया संबंधी जानकारी ली। उन्होंने यहां उपस्थित मतदाताओं को कतारबद्ध करने के निर्देश भी दिए। डॉ. भार्गव ने निरीक्षण के दौरान रानीसिंग, गड़ावदिया, मलवासी, रावटी, खेड़ीकला सैलाना, धामनिया के मतदान केंद्रों पर चल रही मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक गेहलोत एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
आबकारी विभाग द्वारा 75 हजार रुपए से अधिक की मदिरा एवं महुआ लहान जब्त
रतलाम / त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं स्थानीय निकाय चुनावों के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर रतलाम श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आदेशानुसार, रतलाम सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन एवम सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.सी. बारोड , नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री एम.एल.मांडरे एवम् सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एन.आर. वास्कले के नेतृत्व में वृत्त सैलाना में प्रभारी अधिकारी मीनाक्षी रेवाले द्वारा 53 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम् 1300 किलो महुआ लहान जब्त किया गया।
सैलाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी बंगला में रीना पति मनीष खराड़ी के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, नाले किनारे से 500 किलो महुआ लहान, ग्राम अंबाकुई में राजू पिता गोतम खराड़ी के कब्जे से 18 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम आमलिया पाडा में काकुडी कटारा के कब्जे से 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं अंबाकुई में नाले किनारे 800 किलो महुआ जब्त कर आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 5 प्रकरण कायम किए गए। इस प्रकार कुल 53 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम् 1300 किलो महुआ लहान जब्त किया गया। जब्त मदिरा एवम् लहान् की अनुमानित कीमत 75600 रुपए आंकी गई।
उक्त कार्यवाहीं में आबकारी उप निरीक्षक वंदना अग्रवाल, चेतन वैद, पुष्पराज सिंह, के.के. पडरिया ,आबकारी आरक्षक रामचरण पंवार, संतोष नेकां, बनसिंह अहरे, भावना खोड़े, पुष्पा मीणा, विक्टोरिया डामर, नगर सैनिक पंकज पोरवाल का विशेष योगदान रहा।