झाबुआ

झाबुआ में पत्रकार के कार्यालय पर पत्थर से हुआ हमला

Published

on

झाबुआ – शहर में असामाजिक तत्वों के हौसले  इतने बढ़ गए हैं कि आज अल सुबह ही शहर के राजगढ़ नाके पर पत्रकार के कार्यालय पर पत्थर से हमला कर भाग गए हैं यह हमला क्यों किया गया, किस कारण से किया गया और किसने किया गया…।। यह जाच का विषय है लेकिन लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस तरह से हमला करना कायराना हरकत है.।  पत्रकार महासंघ ने पुलिस कोतवाली झाबुआ में आवेदन देकर जांच की मांग की है।

जानकारी देते हुए प्रधान संपादक प्रदेश जनसेवक समाचार पत्र के आवेदक मांगीलाल परमार ने बताया कि 2 जुलाई 2022 अल सुबह करीब 9:00 बजे मेरे सहयोगी रियाज मकरानी द्वारा कार्यालय खोलकर साफ सफाई कर , नाश्ता करने गए थे । लगभग 10:15 पर आने के बाद देखा कि कार्यालय के मेन गेट का शीशा टूटा हुआ है खोलने पर पता चला कि लगभग एक बड़े पत्थर से शीशा पर वार किया गया है जिससे शीशा टूट गया । आवेदक का कहना है कि शीशे को तोड़ने के पीछे उस अज्ञात व्यक्ति की मुझे व मेरे सहयोगी को गंभीर चोट पहुंचाने की मंशा रही होगी ,जो हमारे नहीं होने से पूर्ण नहीं हो पाई । हमें यह भी अंदेशा हैं कि वह अज्ञात व्यक्ति मुझे व मेरे स्टाफ को पुनः गंभीर चोट पहुंचाने का प्रयास कर सकता है या अन्य कहीं और आवागमन के रास्तों के दौरान भी हमला करने का प्रयास कर सकता है । आवेदक ने यह भी बताया कि इस कृत्य को लेकर पत्रकार महासंघ के बैनर तले पुलिस कोतवाली झाबुआ में एक आवेदन दिया है जिसमें उक्त कृत्य की गंभीरता से जांच कर प्रजातंत्र के सजग प्रहरीयों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जांच व कार्रवाई की मांग की है ।  पुलिस कोतवाली झाबुआ द्वारा तत्काल आवेदन के संदर्भ में पुलिस विभाग  द्वारा उक्त कार्यालय  पर जाकर मौका मुआयना किया तथा जिस पत्थर से शीशे को तोड़ा गया है उसे सबूत के तौर पर लिया गया हैं । अन्य छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही है पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा ।

Trending