झाबुआ

गच्छाधिपति जैन आचार्य पूज्य नित्यसेन सुरीश्वरजी म.सा आदि ठाना 14 व साध्वी मंडल का झाबुआ मे हुआ चातुर्मास हेतु प्रवेश

Published

on

झाबुआ – परम उपकारी युगप्रभावकाचार्य गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर जी म.सा. के सुशिष्य एवं पटधर धर्मदिवाकर वर्तमान गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेन सुरीश्वर जी म.सा. आदि ठाना 14 और साध्वी मंडल का झाबुआ में चातुर्मास हेतु हुआ भव्य मंगल प्रवेश । शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे और इस ऐतिहासिक प्रवेश के साक्षी बने ।

शोभा यात्रा अल सुबह 9 बजे चातुर्मास समिति के अध्यक्ष मुकेश जैन के रामकृष्णनगर स्थित निवास जयंत लब्धि विला से हुई प्रारम्भ हुई । शोभा यात्रा मे हाथी , बग्गी , घोड़े भी थे जिन पर लाभार्थी तस्वीर लेकर बेठे थे | शोभायात्रा में सर्वप्रथम हाथी पर सवार लाभार्थी परिवार, बाद में आदिवासी ड्रेस कोड में नृत्य दल द्वारा आकर्षक प्रस्तुति देते हुए ।उसके बाद बैंड दल ने ऊर्जावान प्रस्तुति देकर सबको अपनी और आकर्षित किया । उसके बाद बग्गी में लाभार्थी परिवार तस्वीर लेकर विराजित थे । शोभायात्रा में सर्वे जैन समाज ने एक सुर में जयकारे लगाए …जय जयकार जय जयकार …..आचार्य श्री की जय जयकार……। शोभायात्रा मे आचार्य श्री नित्य सेन सुरीश्वर जी म.सा ने सर्व मानव समाज को आशीर्वाद प्रदान किया। शोभायात्रा नगर के आजाद चौक , बाबेल चौराहा , लक्ष्मीबाई मार्ग ,राज़वाडा होते हुए निजी रायल गार्डेन पहुँची । शोभा यात्रा 5 घंटे लगे पहुँचने मे | जगह जगह अक्षत और श्री फल से गहुली की गयी | गुरू वन्दना और मंगला चरण से हुई धर्म सभा | हजारो की संख्या मे पहुँचे गुरू भक्त |

त्रीस्तुतीक संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष बाग़जी भाई , परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश धरु , महिला परिषद राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती आशा कटारिया , झाबुआ विधायक कन्तीलल भूरिया श्रीमती डामोर , राजूजी रघुनाथ शास्त्री गुरुजी , ब्रजेश बोहरा , कई ट्रस्ट मंडल के सदस्य आदि भी शोभा यात्रा मे सम्मिलित हुए | शोभा यात्रा नेहरू मार्ग , आजाद चौक , बाबेल चौराहा , लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए राज़वाडा होते हुए निजी गार्डेन पहुँची | यहाँ धर्म सभा हुई |धर्म सभा की शुरुवात मे गुरू वन्दना श्री मनोहर पुराणिक ने करवायी | मंगला चरण आचार्यश्री नित्यसेन सुरीश्वरजी ने श्रवण करवाया | अतिथियौ ने प्गुरु राजेंद्र सुरीश्वर जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया | उसके बाद सभी उपस्थित अतिथियौ का चातुर्मास समिति के अध्यक्ष मुकेश जैन , श्री संघ अध्यक्ष मनोहर भंडारी , सचिव भारत बाबेल , अनिल रुनवाल डा प्रदीप संघवी , निर्मल मेहता , अरविन्द लोढ़ा प्रमोद भण्ड़ारी , मीत वरमेचा निखिल भण्ड़ारी ओ एल जैन , जय भंडारी , संस्कार मेहताराकेश मेहता संदीप जैन , रवि राठौर , निखिल सेठिया राजेंद्र संघवी , मनोज संघवी , मुकेश लोढ़ा , आदि ने बहुमान किया | इसके बाद रुचि मुकेश जैन ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया | इसी बिच राजू भाई रघुनाथ शास्त्री का बहुमान श्री संघ झाबुआ ने किया | प्रथम उदबोधन राजू जी गुरुजी ने दिया | इसके बाद पेपराल ट्रस्ट मंडल के सदस्य भी उपस्थित हुए | श्री राजेंद्र पाठशाला के बच्चो ने नॄत्य प्रस्तुत किया | श्री संघ की और से अध्यक्ष मनोहर भंडारी ने और चातुर्मास समिति अध्यक्ष मुकेश जैन ने स्वागत भाषण दिया | त्रीस्तुतीक जैन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वागजी भाई वोरा ने भी स्वागत भाषण देते हुए कहाँ की झाबुआ संघ ने जो आज प्रवेश उत्सव आयोजित किया उससे मे अभिभूत हूँ | आज से झाबुआ त्रीस्तुतीक संघ की राज़धानी रहेगा क्योंकि त्रीस्तुतीक नायक नित्यसेन सुरीश्वरजी चार माह यहाँ रहेंगे | संगीत दीपक करणपूरिया भी उपस्थित थे | गुरु पद पूजन का लाभ श्रीमती लीलाबेन शान्तिलालभण्ड़ारी और चंद्र शेखर मनोज मुकेश नाकोडा परिवार ने लिया |गुरुदेव को कामली ओडाने का लाभ पेपराल ट्रस्ट अध्यक्ष चीमनलाल जी परिवार थाराद वालो ने लिया | संचालन राजस्थान के ओम आचार्य ने किया |

Trending