अलीराजपुर

समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने दिये आवयक दिशा निर्देश ।

Published

on

अलीराजपुर से बीयूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता मंे समय सीमा बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने लंबित समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए उनके निराकरण संबंधित निर्देा दिए। बैठक में उन्होंनें आईसीडीएस एवं समस्त सीएमओ नगर पालिका को निर्देा दिए कि धात्री माताओं हेतु बच्चों को फीडिंग सेन्टर एवं महिलाओं हेतु चैजिंग केन्द्र स्थापित किये जाने हेतु स्थान का निरीक्षण करें। जिले में लगने वाले हाट बाजारों में लगने वाली दुकानों का सर्वे करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में उन्होंने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति, पुस्तक वितरण, मध्यान्ह भोजन वितरण की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवयक दिाा निर्देा दिए। बैठक में उन्होंने त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत तृतीय चरण में होने वाले मतदान की तैयारियों और व्यवस्थाओं संबंधित आवयक दिाा निर्देा दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री जानकी यादव, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम चन्द्रोखर आजाद नगर सुश्री किरण आंजना सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुखगण उपस्थित थे।

Trending