रतलाम का गौरव होगा अमृत सागर तालाब – विधायक काश्यप रतलाम, । नगरीय निकाय चुनाव ऐसे महत्वपूर्ण समय पर हो रहा है, जब रतलाम के विकास के लिए कई योजनाओं को धरातल पर लाना आरंभ किया है। रतलाम की जनता ने मुझे दो बार विधायक बनाकर जो दायित्व मुझे दिया, उसे पूरा करते हुए रतलाम को प्रदेश का प्रमुख नगर बनाने का काम चल रहा है। वार्ड 44 से जुड़ा अमृत सागर तालाब रतलाम का गौरव होगा, उसके स्वरूप को निखारने का काम चल रहा है। निगम चुनाव रतलाम में भाजपा की परिषद् बनी तो ट्रीपल इंजन सांसद, विधायक एवं महापौर की ताकत से रतलाम को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाएंगे।
यह बात शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने सोमवार को वार्ड 44 में पार्षद प्रत्याशी श्रीमती ललिता पंवार के चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल और कोरोना काल के कारण शहर विकास की गतिविधियां अवरूद्ध हो गई थी। कांग्रेस ने रतलाम के विकास विशेषकर अमृत सागर तालाब के उन्नयन के लिए कोई अनुदान नहीं दिया, जबकि उसके नेता तालाब को लेकर राजनीति करते रहे। कोरोना काल के बाद शहर में विकास कार्यों ने गति पकड़ी है। विशेष निवेश क्षेत्र विकसित होने के बाद रतलाम को नगर से महानगर बनने से कोई रोक नहीं सकेगा।
श्री काश्यप ने फीता काटकर चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। पार्षद प्रत्याशी ललिता पंवार के साथ चुनाव संयोजक मनोहर पोरवाल, सहसंयोजक जयवंत कोठारी, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, मण्डल महामंत्री नंदकिशोर पंवार, प्रहलाद राठौड़, सलीम भाई, आरिफ बादशाह, जक्कू भाई पेटी वाला, ताहेर नजमी, अजीज कागदी, मुस्तफा भाई हैंडसम, अली असगर कलकत्ता वाला, हातिम भाई बॉम्बे वाला, यूसुफ भाई मर्चेंट, अली असगर, सैफुद्दीन भुजा वाला, बाकिर भाई खामोशी, नूरुद्दीन भाई घास वाला, हुसैन भाई काबा, काबा अंकल, फिरोज भाई पेंटर, अब्बास भाई नजमी, मुस्ताली भाई महू वाला, गोपाल राठी, मुफ्फद्दल बदनावर वाला, यूसुफ भाई ताल वाला, खोजेम भाई किराना वाला, सैफुद्दीन ताल वाला सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
————————————————————