अलीराजपुर

नैकी की दीवार स्थल पर सामान रख व्यवस्था प्रभावित करने तथा सिंगल यूज प्लास्टीक प्रतिबंध के बावजूद उपयोग करने पर आइसक्रीम दुकान संचालक पर 20 हजार रूपये की चालानी कार्रवाई ।

Published

on

अलीराजपुर से बीयूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह को अलीराजपुर बस स्टैंड स्थित नैकी की दीवार के आगे आइसक्रीम संचालक दुकानदार द्वारा दुकान का सामान रखे जाने की शिकायत प्राप्त हुई। कलेक्टर श्री सिंह ने तत्काल नपा सीएमओ अलीराजपुर को निर्देा दिए। उक्त निर्देश के तहत नपा अमले ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नैकी की दीवार स्थल के समीप स्थित आइसक्रीम दुकान का सामान हटवाया गया। नपा अमले ने निरीक्षण के दौरान पाया कि उक्त आइसक्रीम दुकानदार 100 माइक्रो से कम के प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टीक का उपयोग एवं दुकान में भंडारण किये हुए है, जिस पर संबंधित दुकानदार पर 20 हजार रूपये की चालानी कार्रवाई की गई है।

Trending