अलीराजपुर

पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर कंपोजिट मदिरा दुकानों के शुष्क दिवस संबंधित आदेश जारी ।

Published

on

अलीराजपुर से बीयूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


अलीराजपुर – त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत जनपद पंचायत सांेडवा एवं जनपद पंचायत उदयगढ में तृतीय चरण के मतदान के तहत होने वाले मतदान के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह ने शुष्क दिवस संबंधित आदेा जारी किया है। उक्त आदेा के तहत निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्ति होने के 48 घंटे पूर्व अर्थात 6 जुलाई 2022 को दोपहर 3 बजे से 8 जुलाई 2022 को मतदान समाप्ति तक जनपद पंचायत सोंडवा एवं उदयगढ की भौगोलिक सीमा में स्थित एवं भौगोलिक सीमा से 5 किमी परिधि में स्थित कम्पोजिट मदिरा दुकान उदयगढ – 01, कम्पोजिट मदिरा दुकान उदयगढ -02, कम्पोजिट मदिरा दुकान बोरी, कम्पोजिट मदिरा दुकान आम्बुआ -01, कम्पोजिट मदिरा दुकान आम्बुआ-02, कम्पोजिट मदिरा दुकान सोंडवा, कम्पोजिट मदिरा दुकान उमराली, कम्पोजिट मदिरा दुकान छकतला, से मदिरा का क्रय विक्रय प्रतिबंधित करते हुए शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस आदेा के तहत शुष्क दिवस के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में अवैध रूप से मदिरा का क्रय, विक्रय, परिवहन, धारण तथा निर्माण आदि न हो इस हेतु पुलिस और आबकारी विभाग प्रभावी कार्रवाई करें ।

Trending